Hindi Newsदेश न्यूज़CBI raids homes of NDTV’s Prannoy Roy, his wife in 2008 ICICI bank fraud case

RAID: प्रणय रॉय के घर पर सीबीआई का छापा, ममता-केजरीवाल ने की निंदा

सीबीआई ने एक निजी बैंक को नुकसान पहुंचाने के आरोप के चलते आज एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय रॉय के दिल्ली और देहरादून स्थित आवास पर तलाशी ली। सीबीआई प्रवक्ता आर.के.गौड़ ने बताया, दिल्ली और देहरादून सहित...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीMon, 5 June 2017 06:36 PM
share Share

सीबीआई ने एक निजी बैंक को नुकसान पहुंचाने के आरोप के चलते आज एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय रॉय के दिल्ली और देहरादून स्थित आवास पर तलाशी ली। सीबीआई प्रवक्ता आर.के.गौड़ ने बताया, दिल्ली और देहरादून सहित चार स्थानों पर तलाशी की गई। एजेंसी ने आईसीआईसीआई बैंक को कथित तौर पर 48 करोड़ रूपए का नुकसान पहुंचाने के मामले में रॉय और उनकी पत्नी राधिका और आरआरपीआर होल्डिंग्स के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। सीबीआई छापे पर एनडीटीवी ने कहा है कि CBI पुराने आरोपों के जरिए NDTV और इसके प्रमोटर्स को केवल परेशान कर रही है। 

क्या है मामला

देहरादून में प्रणय रॉय के घर की रखवाली कर रहे परिवार ने बताया कि सुबह सीबीआई के 6-7 लोगों ने घर आकर तलाशी ली। वहीं दिल्ली में सीबीआई ने प्रणय रॉय, उनकी पत्नी राधिका रॉय, एक निजी कंपनी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया और रॉय के ग्रेटर कैलाश-1 स्थित आवास पर छापेमारी की।आरआरपीआर होल्डिंग्स एनडीटीवी अंग्रेजी और हिंदी चैनल की प्रमोटर्स है। सीबीआई ने पिछले सप्ताह ही आईसीआईसीआई बैंक से धोखाधड़ी (2008 मामला) में केस दर्ज किया था। आपको बता दें कि 2014 से प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग (आई-टी) एनडीटीवी से जुड़े मामले की जांच कर रहे थे।

ये सत्ता-विरोधी आवाजो को बंद करने का प्रयास: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय रॉय के आवास और तीन अन्य स्थानों पर स्थित परिसरों में सीबीआई की ओर से सोमवार को ली गई तलाशी की निंदा की है और इसे स्वतंत्र एवं सत्ता-विरोधी आवाजों को बंद कर देने का प्रयास बताया है। केजरीवाल ने टवीट में कहा, हम डॉ रॉय और एनडीटीवी समूह पर की गई छापेमारी की कड़ी निंदा करते हैं। यह स्वतंत्र और सत्ता विरोधी आवाजों को बंद कर देने की कोशिश है।  

प्रणय के घर पर छापेमारी से निराश हूं: ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय रॉय के दिल्ली आवास और तीन अन्य स्थानों पर सीबीआई की छापेमारी को लेकर निराशा जताई है। बनर्जी ने रॉय को काफी सम्मानित व्यक्ति बताया और कहा कि इस तरह की छापेमारी निराशाजनक है। बनर्जी ने ट्वीट किया, डॉ़ प्रणय रॉय के घर पर छापेमारी से निराश हूं। वह काफी सम्मानित व्यक्ति हैं। निराशाजनक परिपाटी।

नायडू ने कहा, छापे में कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं
सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय राय की संपत्तियों पर सीबीआई के छापे कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं है और कानून अपना काम कर रहा है। नायडू ने कहा अगर कोई कुछ गलत करता है तो केवल इसलिए आप सरकार से चुप रहने की अपेक्षा नहीं कर सकते कि वह मीडिया से संबद्ध है। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं और इसमें कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि देश में मीडिया स्वतंत्र एवं आजाद है।

स्वामी बोल, कानून का डर जरूरी

प्रणव रॉय की छापेमारी पर बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “कानून का डर जरूरी है। यह सभी पर लागू होना चाहिए, इससे फर्क नहीं पड़ता आप कौन हैं। वहीं कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नांडीस ने कहा, आप जानते हैं क्या चल रहा है देश में, आपको (मीडिया) निर्णय लेना है कि क्या करना है।

एनडीटीवी की सफाई

सीबीआई ने पुराने अंतहीन झूठे आरोपों के आधार पर एनडीटीवी एवं उसके प्रमोटरों के संगठित उत्पीड़न को और अधिक बढ़ा दिया। बयान में कहा गया कि एनडीटीवी और उसके प्रमोटर विभिन्न एजेंसियों की ओर से की जा रही इस बदले की कार्रवाई के खिलाफ लगातार लड़ते रहेंगे। इसमें कहा गया, हम भारत में लोकतंत्र और बोलने की स्वतंत्रता को बुरी तरह से कमजोर कर देने के इन प्रयासों के आगे घुटने नहीं टेकेंगे। भारत के संस्थानों और भारत जिन चीजों के लिए खड़ा है, उन्हें बबार्द करने की कोशिश करने वालों के लिए हम एक संदेश देना चाहते हैं- हम अपने देश के लिए लड़ेंगे और इन ताकतों पर जीत हासिल करेंगे।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें