ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशहवाला रैकेट: कोलकाता-रांची में 30 जगहों पर सीबीआई की छापेमारी

हवाला रैकेट: कोलकाता-रांची में 30 जगहों पर सीबीआई की छापेमारी

सीबीआई ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए रांची और कोलकाता में छापेमारी की। कुल 30 जगहों पर छापेमारी हुई है। 16 रांची में और 14 कोलकाता में। कोलकाता के सॉल्ट लेक में कई शेल कंपनियों पर हवाला रैकेट...

हवाला रैकेट: कोलकाता-रांची में 30 जगहों पर सीबीआई की छापेमारी
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Jul 2017 01:53 PM
ऐप पर पढ़ें

सीबीआई ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए रांची और कोलकाता में छापेमारी की। कुल 30 जगहों पर छापेमारी हुई है। 16 रांची में और 14 कोलकाता में। कोलकाता के सॉल्ट लेक में कई शेल कंपनियों पर हवाला रैकेट के तहत ये छापेमारी हुई है। रांची में आयकर विभाग में छापे पड़े हैं। 

फर्जी कंपनियों और हवाला से जुड़ा है ये मामला। रांची में आयकर के प्रधान आयुक्त तापस दत्ता के आवास पर भी हो रही है छापेमारी। सीबीआई की टीम रांची के आयकर विभाग में भी पहुंची है। आयकर विभाग के तीन और अधिकारी के खिलाफ भी सीबीआई की छापेमारी हुई है। कई सीए भी इस मामले में शामिल हैं। 

गौरतलब है कि पिछले दिनों सीबीआई ने रेलवे होटल टेंडर घोटाले में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर छापेमारी की। सीबीआई ने लालू के पटना, दिल्ली, रांची के ठिकानों पर छापा मारा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें