ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशCBI ने पांच करोड़ रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में 2 GST अधिकारियों के खिलाफ किया मामला दर्ज

CBI ने पांच करोड़ रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में 2 GST अधिकारियों के खिलाफ किया मामला दर्ज

सीबीआई ने जीएसटी विभाग की पूर्व उपायुक्त सुधा रानी चिलका और विभाग के अधीक्षक श्रीनिवास गांधी बोलिनेनी के खिलाफ कथित रूप से गलत ढंग से इनपुट टैक्स क्रेडिट मामले का निपटारा करने के लिए पांच करोड़ रुपये...

CBI ने पांच करोड़ रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में 2 GST अधिकारियों के खिलाफ किया मामला दर्ज
एजेंसी,नई दिल्ली।Sun, 13 Sep 2020 07:40 AM
ऐप पर पढ़ें

सीबीआई ने जीएसटी विभाग की पूर्व उपायुक्त सुधा रानी चिलका और विभाग के अधीक्षक श्रीनिवास गांधी बोलिनेनी के खिलाफ कथित रूप से गलत ढंग से इनपुट टैक्स क्रेडिट मामले का निपटारा करने के लिए पांच करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह आरोप लगाया गया है कि हैदराबाद में तैनात अधिकारियों ने 15 अप्रैल, 2019 को एक कंपनी इनफिनिटी मेटल प्रोडक्ट्स इंडिया लिमिटेड से 10 लाख रुपये लिए थे, जो कंपनी कर क्रेडिट मामले में एक जांच का सामना कर रही थी।

उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने रिश्वत के तौर पर कथित रूप से जमीन और भूखंड के रूप में पांच करोड़ रुपये की मांग भी की थी।

कंपनी के तत्कालीन निदेशक जे सत्य श्रीधर रेड्डी, जो भरणी कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड में भी निदेशक थे, के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें