ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशसीबीआई ने हथियार लाइसेंस मामले में जम्मू, गुड़गांव और नोएडा में 13 स्थानों पर छापे मारे

सीबीआई ने हथियार लाइसेंस मामले में जम्मू, गुड़गांव और नोएडा में 13 स्थानों पर छापे मारे

जम्मू-कश्मीर में दो लाख हथियार लाइसेंस देने के मामले में हुई गड़बड़ियों को लेकर सीबीआई 13 जगह छापेमारी कर रही है। दिल्ली-एनसीआर से लेकर जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।...

सीबीआई ने हथियार लाइसेंस मामले में जम्मू, गुड़गांव और नोएडा में 13 स्थानों पर छापे मारे
लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 30 Dec 2019 03:18 PM
ऐप पर पढ़ें

जम्मू-कश्मीर में दो लाख हथियार लाइसेंस देने के मामले में हुई गड़बड़ियों को लेकर सीबीआई 13 जगह छापेमारी कर रही है। दिल्ली-एनसीआर से लेकर जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर, जम्मू, गुरुग्राम, नोएडा, कुपवाड़ा, बारामूला, उधमपुर, किश्तवाड़, शोपियां, राजौरी, डोडा और पुलवामा में सीबीआई की कार्रवाई जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को आईएएस अधिकारी यश मुद्गिल और राजीव रंजन समेत पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों के आवासों की तलाशी ली जा रही है। जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग जिलों में दो लाख हथियार लाइसेंस जारी करने में कथित अनियमितताओं को लेकर सीबीआई यह कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि लाइसेंस जारी करने में नियमों की अनदेखी की गई थी और जम्मू-कश्मीर के बाहर के लोगों को भी लाइसेंस दिए गए थे, जो नियमों के खिलाफ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें