आपत्तिजनक: भड़काऊ भाषण के आरोप में भाजपा विधायक के खिलाफ केस दर्ज
दो समुदायों की बीच वैमनस्यता पैदा करने और भड़काऊ भाषण देने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी के तेलंगाना के घोशामहल से विधायक टी. राजा सिंह लोध के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ख़बरों के मुताबिक,...
दो समुदायों की बीच वैमनस्यता पैदा करने और भड़काऊ भाषण देने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी के तेलंगाना के घोशामहल से विधायक टी. राजा सिंह लोध के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
ख़बरों के मुताबिक, फेसबुक पर वायरल हो रहे एक वीडियो में राजा सिंह युवाओं से यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि जो भी आपके धर्म के खिलाफ बोलता है उन पर हमला करें। इसके बाद पुरानापुल क्षेत्र के एमआईएम नेता ने पुलिस में शिकायत की और राजा सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया गया।
हुस्सैनी आलम पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने कहा कि उन्हें 1 फरवरी को यह शिकायत मिली थी। जिसके बाद उन्होंने सेक्शन 255 (ए) और 505 (2) के तहत केस दर्ज कर लिया है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।