ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशCanada-India Visa: कनाडा में भारत ने बंद की वीजा सेवाएं, किन लोगों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर; जानें सबकुछ

Canada-India Visa: कनाडा में भारत ने बंद की वीजा सेवाएं, किन लोगों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर; जानें सबकुछ

Canada vs India: OCI यानी ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया कार्ड धारकों पर इस रोक का कोई असर नहीं पड़ेगा। कहा जा रहा है कि कनाडा में रहने वाले भारतीय मूल के OCI कार्ड धारक लोग भारत आ सकते हैं।

Canada-India Visa: कनाडा में भारत ने बंद की वीजा सेवाएं, किन लोगों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर; जानें सबकुछ
Nisarg Dixitलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 22 Sep 2023 11:19 AM
ऐप पर पढ़ें

खालिस्तानी की हत्या से नाम जोड़ने से नाराज भारत के कनाडा के खिलाफ एक्शन जारी है। गुरुवार को ही भारत ने कनाडा में वीजा सेवाओं पर रोक लगा दी थी। हालांकि, यह पहली बार नहीं जब भारत ने कनाडा को झटका दिया है। इससे पहले भी भारत में मौजूद कनाडा के वरिष्ठ राजनयिक को बाहर का रास्ता दिखाया गया। वहीं, बुधवार को कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए ट्रेवल एडवाइजरी जारी की थी।

वीजा सेवाओं पर रोक से किसपर पड़ेगा असर?
भारत के इस फैसला का सीधा असर कनाडा के उन नागरिकों पर होगा, जो भारत आना चाहते हैं, लेकिन अब तक वीजा हासिल नहीं कर सके हैं। इनमें कनाडा से भारत आने वाले पर्यटक, व्यापारी, छात्रों और भारतीय नागरिकों के कनाडा में रहने वाले रिश्तेदार हैं। खास बात है कि कोविड-19 के बाद से ही भारत में कनाडाई पर्यटकों की संख्या पर असर हुआ है।

माना जा रहा था कि आगामी सर्दियों में कनाडा से बड़ी संख्या में टूरिस्ट भारत आ सकते हैं, लेकिन मौजूदा हालात को देखकर इस बार भी स्थिति कमजोर हो सकती है।

क्या OCI कार्ड धारकों पर भी पड़ेगा असर
खास बात है कि OCI यानी ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया कार्ड धारकों पर इस रोक का कोई असर नहीं पड़ेगा। कहा जा रहा है कि कनाडा में रहने वाले भारतीय मूल के OCI कार्ड धारक लोग भारत आ सकते हैं। जिन लोगों के पास OCI कार्ड होता है, उन्हें जीवनभर भारत में एंट्री की अनुमति होतती है। साथ ही वे यहां अनिश्चितकाल तक रह सकते हैं और काम कर सकते हैं।

जिनके पास पहले से है वीजा, उनका क्या?
कनाडा के जिन नागरिकों के पास पहले से ही भारत आने का वैध वाजी है, वह अपनी यात्रा कर सकेंगे। खबर है कि जिन लोगों को वीजा मिल चुका है, उन्हें कैंसिल नहीं किया जाएगा। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि अस्थाई रूप से वीजा सेवाओं पर जारी रोक कब तक रहेगी। एक ओर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत पर लगाए आरोपों को दोहरा रहे हैं। वहीं, भारत ने कनाडा पर आतंकवादियों को पनाह देने के आरोप लगाए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें