ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशWELCOME:अपनी पहली भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचे कनाडा के PM ट्रूडो

WELCOME:अपनी पहली भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचे कनाडा के PM ट्रूडो

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रूडो अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर सात दिवसीय यात्रा पर शनिवार को यहां पहुंच गए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, 'लोकतंत्र और...

WELCOME:अपनी पहली भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचे कनाडा के PM ट्रूडो
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 18 Feb 2018 07:19 AM
ऐप पर पढ़ें

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रूडो अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर सात दिवसीय यात्रा पर शनिवार को यहां पहुंच गए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, 'लोकतंत्र और बहुलवाद के साझा मूल्यों के साथ रणनीतिक साझेदारी! कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को नमसते। वह 17 फरवरी से 24 फरवरी, 2018 तक भारत दौरे पर हैं।' मंत्रालय के बयान के अनुसार, 'कनाडा के प्रधानमंत्री के दौरे का उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, ऊर्जा, विज्ञान एवं नवाचार, ऊच्च शिक्षा, आधारभूत विकास, अंतरिक्ष समेत कई क्षेत्रों के साझा हितों को लेकर द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है।'

बयान के अनुसार, 'इसके अलावा, इस दौरे के अंतर्गत दोनों देश आपसी हितों के वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर अपने विचार साझा करेंगे और सुरक्षा व आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए सहयोग पर प्रतिबद्धता जताएंगे।' कनाडा में भारतीय मूल के 14 लाख लोग रहते हैं। मोदी 23 फरवरी को ट्रूडो के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और इस दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। अपनी भारत यात्रा के दौरान ट्रूडो आगरा, मुंबई और अमृतसर भी जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले अप्रैल 2015 में कनाडा का दौरा किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें