ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशशाह का त्रिपुरा के प्रतिनिधिमंडलों को आश्वासन, मोदी सरकार कैब पर चिंताएं दूर करने का प्रयास करेगी

शाह का त्रिपुरा के प्रतिनिधिमंडलों को आश्वासन, मोदी सरकार कैब पर चिंताएं दूर करने का प्रयास करेगी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को भाजपा के सहयोगी इंडिजीनियस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मोदी सरकार नागरिकता (संशोधन) विधेयक को लेकर उनकी...

शाह का त्रिपुरा के प्रतिनिधिमंडलों को आश्वासन, मोदी सरकार कैब पर चिंताएं दूर करने का प्रयास करेगी
नई दिल्ली, एजेंसीFri, 13 Dec 2019 05:30 AM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को भाजपा के सहयोगी इंडिजीनियस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मोदी सरकार नागरिकता (संशोधन) विधेयक को लेकर उनकी चिंताओं को दूर करने का प्रयास करेगी।

शाह ने इस मुद्दे पर त्रिपुरा के शाही परिवार के प्रमुख किरीट प्रद्युत देववर्मन और त्रिपुरा पीपुल्स फ्रंट (टीपीएफ) के अध्यक्ष पटल कन्या जमातिया से भी मुलाकात की।

शाह ने ट्वीट किया, "त्रिपुरा के आईपीएफटी और जॉइंट मूवमेंट अगेंस्ट कैब के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर कैब को लेकर उनकी चिंताओं पर चर्चा की। मोदी सरकार उनकी चिंताओं को दूर करने का हरसंभव प्रयास करेगी।"

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें