ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशबुरेवी चक्रवात: केरल के कुछ हिस्सों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी, तमिलनाडु में 11 मंत्रियों को राहत और बचाव कार्य की जिम्मेदारी

बुरेवी चक्रवात: केरल के कुछ हिस्सों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी, तमिलनाडु में 11 मंत्रियों को राहत और बचाव कार्य की जिम्मेदारी

भारत के मौसम विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को केरल के कई जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट चक्रवात बुरेवी के मन्नार की खाड़ी के ऊपर व्यावहारिक रूप से स्थिर रहने के कारण जारी किया गया...

बुरेवी चक्रवात: केरल के कुछ हिस्सों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी, तमिलनाडु में 11 मंत्रियों को राहत और बचाव कार्य की जिम्मेदारी
एजेंसी,तिरुवनंतपुरम चेन्नईSat, 05 Dec 2020 11:24 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के मौसम विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को केरल के कई जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट चक्रवात बुरेवी के मन्नार की खाड़ी के ऊपर व्यावहारिक रूप से स्थिर रहने के कारण जारी किया गया है। कोल्लम, पठानमथिट्टा और इडुक्की जिलों के लिए एक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि तिरुवनंतपुरम, अलापुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर और पलक्कड़ के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

रविवार के लिए, पठानमथिट्टा, एर्नाकुलम, इडुक्की और मलप्पुरम जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किए गए हैं और तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलापुझा, एर्नाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर जिलों में यलो अलर्ट जारी किए गए हैं। येलो अलर्ट का अर्थ है कि अधिकारियों को सलाह दी जाती है कि वे स्थिति पर नजर रखें। येलो अलर्ट यह भी इंगित करता है कि खतरनाक स्थिति संभव है। ऑरेंज अलर्ट के दौरान भारी वर्षा का पूर्वानुमान होता है और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने के लिए चेतावनी दी जाती।

राहत और बचाव कार्य के समन्वय के लिए 11 मंत्रियों को जिम्मेदारी दी
वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने शनिवार को 11 मंत्रियों को चक्रवात बुरेवी प्रभावित जिलों का व्यक्तिगत रूप से दौरा करने और बचाव राहत अभियान के समन्वय के लिए जिम्मेदारी दी है। इसके साथ ही अधिकारियों को युद्ध पर कार्य करने के लिए निर्देशित किया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। उन्होंने चक्रवात के कारण मरने वाले सात लोगों के प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपए की राशि देने की भी घोषणा की है। पलानीस्वामी ने राज्य में लगातार हो रही बारिश का भी जायजा लिया जिसमें विशेषकर कुड्डालोर जिले में, 75 झोपड़ियां और आठ घर टाइल वाले घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

थुथुकुडी में बारिश से सरकारी अस्पताल के सामने जलभराव
चक्रवात बुरेवी के मन्नार की खाड़ी के ऊपर मंडराने के कारण तमिलनाडु में थुथुकुडी जिले में भारी बारिश हुई। इसके परिणामस्वरूप कई स्थानों पर जलभराव हुआ, जिसमें थूथुकुड़ी सरकारी अस्पताल का मुख्य प्रवेश द्वार भी शामिल है। अस्पताल के बाहर का इलाका बारिश के पानी में समा गया है और मरीज़ और अन्य आगंतुकों को बारिश के पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकारियों को जल्द से जल्द क्षेत्र में पानी की निकासी करनी चाहिए।

केंद्रीय टीम सात दिसम्बर को पुडुचेरी जाएगी
चक्रवात और बारिश के कारण हुए नुकसान के मूल्यांकन के लिए एक अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम 7 दिसंबर को पुडुचेरी का दौरा करेगी। शनिवार को पुडुचेरी में पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने कहा कि टीम चक्रवात से तबाह हुए इलाके का दौरा करेगी और वह इससे हुए नुकसान के बारे में बताएंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केंद्र शासित प्रदेश को 100 करोड़ रुपए की अंतरिम राहत प्रदान करने के लिखा है ताकि राज्य में सामान्य स्थिति बहाल हो सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें