ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशबुलेटिन स्पेशल: LoC पार करके एयर फोर्स की बड़ी कार्रवाई पढ़ें इससे जुड़ी हर खबर

बुलेटिन स्पेशल: LoC पार करके एयर फोर्स की बड़ी कार्रवाई पढ़ें इससे जुड़ी हर खबर

Airstrike by India LIVE UPDATES: पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) के बाद भारतीय वायुसेना (Indian AirForce) ने एलओसी (LOC) पार कर बड़ी कार्रवाई की है। मिराज-2000 के 12 विमानों ने एलओसी...

बुलेटिन स्पेशल:  LoC पार करके एयर फोर्स की बड़ी कार्रवाई पढ़ें इससे जुड़ी हर खबर
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 26 Feb 2019 12:09 PM
ऐप पर पढ़ें

Airstrike by India LIVE UPDATES: पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) के बाद भारतीय वायुसेना (Indian AirForce) ने एलओसी (LOC) पार कर बड़ी कार्रवाई की है। मिराज-2000 के 12 विमानों ने एलओसी पार...क्लिक कर पढ़ें LIVE: LoC पार बड़ी कार्रवाई, विदेश सचिव बोले- बालाकोट में वायुसेना ने ध्वस्त किए जैश आतंकियों के ठिकाने

पुलवामा हमले के ठीक 12 दिन बाद भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने सीमा पार कर एलओसी पर आतंकवादी ढांचों पर मंगलवार तड़के भारी बमबारी की जिसमें कई आतंकवादी कैंप पूरी तरह नेस्तनाबूद हो गये। सूत्रों के अनुसार वायुसेना के 10 से 12 मिराज लड़ाकू विमानों ने तड़के साढ़े तीन बजे मुजफ्फराबाद, बालाकोट और चकोटी जैसे क्षेत्रों में भारी बमबारी की जिसमें पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कई कैंप पूरी तरह जमींदोज हो गये। इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में आतंकवादियों के मारे जाने की भी बात कही जा रही है। .क्लिक कर पढ़ें जानें, मिराज-2000 के बारे में सबकुछ, LoC में तबाह किए आतंकियों के कैंप

भारतीय वायुसेना (Indian AirForce) ने एलओसी (LOC) पार कर बड़ी कार्रवाई की है। ऐसे में भारतीय आर्मी ने एक हिंदी कविता अपने टि्वटर हैंडिल से शेयर की है। यह कविता हिंदी कवि रामधारी सिंह दिनकर की लिखी हुई है। यह कविता वीर रस की है और काफी पावरफुल है। क्लिक कर पढ़ें Airstrike के बाद भारतीय आर्मी ने शेयर की 'वीर रस' से भरी कविता

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के 11 दिन बाद भारत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। भारत के इस जवाब के बाद सोशल मीडिया पर कई हैशटैग ट्रैंड कर रहे हैं। इनमें से एक हैशटैग सर्जिकल स्ट्राइक 2 (#surgicalstrike2) भी है। क्लिक कर पढ़ें LoC में भारत की कार्रवाई के बाद टि्वटर पर ट्रेंड हुआ #surgicalstrike2

भारत की इस बड़ी कार्रवाई के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक में स्थिति की समीक्षा की गई। इसी के साथ आगे की रणनीति पर विचार किया गया। इस बीच तीनों सेनाओं को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह चौकस तथा मुस्तैद रहने को कहा गया है। क्लिक कर पढ़ें PM मोदी ने ली बैठक, तीनों सेनाओं को चौकस और मुस्तैद रहने के आदेश

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पाकिस्तानी सीमा में आतंकी शिविरों पर भारतीय वायुसेना द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर वायुसेना के पायलटों को सलाम किया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''मैं वायुसेना के पायलटों को सलाम करता हूं।'' खबरों के मुताबिक, वायुसेना के मिराज लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर बमबारी की। यह कार्रवाई पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में कई गई है। क्लिक कर पढ़ें राहुल गांधी ने किया सैल्यूट, केजरीवाल बोले- आपने हमें गर्व करवाया 

पुलवामा में आंतकी हमले (Pulwama Terror Attack) के जवाब में भारतीय वायु सेना (Indian AirForce) की पाक एलओसी(LOC) पर कार्रवाई से शामली के शहीद अमित के परिजनों ने सराहा।अमित के पिता सोहनपाल बोले उग्रवाद का जड़ से खात्मा हो। क्लिक कर पढ़ें  पुलवामा हमले में शहीद अमित के पिता बोले- खून का बदला खून से लिया

भारतीय वायु सेना द्वारा एलओसी पर आतंकी कैंपों पर हमले के बाद बिहार के औरंगाबाद में लोग सड़क पर उतर आए। मंगलवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में युवा शहर के रमेश चौक पर जमा हो गए और भारत माता की जय तथा वंदे मातरम के नारे लगाए।क्लिक कर पढ़ें   भारत की कार्रवाई से खुश हुए लोग, लगाए 'भारत माता की जय' के नारे

भारत ने मंगलवार तड़के एलओसी पार कर हवाई हमले कर कई आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रो के हवाले से बताया कि भारतीय... क्लिक कर पढ़ें  भारत पहले भी दिखा चुका है अपना दम, जानिए सर्जिकल स्ट्राइक की पूरी कहानी

भारतीय वायुसेना की तरफ से सीमापार जाकर पाकिस्तान के नियंत्रण वाले कश्मीर और बालाकोट में जाकर हवाई कार्रवाई की राजनीतिक हलकों में भी चौतरफा तारीफ की जा रही है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पाकिस्तान पर हवाई हमला करने के लिए भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की मंगलवार को सराहना की। क्लिक कर पढ़ें पीओके और पाकिस्तान में IAF की कार्रवाई की ममता बनर्जी ने की तारीफ

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें