ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशआज पेश होगा बजट, देश को मिल सकता है निशुल्क कोरोना टीका

आज पेश होगा बजट, देश को मिल सकता है निशुल्क कोरोना टीका

आम बजट से लोगों को कई उम्मीदें लगी हैं। संभावना व्यक्त की जा रही है कि सोमवार को पेश किए जाने वाले बजट में सरकार 27 करोड़ लोगों को निशुल्क कोरोना टीका लगाने का भी ऐलान कर सकती है। बजट की पूर्व...

आज पेश होगा बजट, देश को मिल सकता है निशुल्क कोरोना टीका
Nootan Vaindelलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 01 Feb 2021 06:56 AM
ऐप पर पढ़ें

आम बजट से लोगों को कई उम्मीदें लगी हैं। संभावना व्यक्त की जा रही है कि सोमवार को पेश किए जाने वाले बजट में सरकार 27 करोड़ लोगों को निशुल्क कोरोना टीका लगाने का भी ऐलान कर सकती है।

बजट की पूर्व संध्या पर देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार के. वी. सुब्रमण्यम ने भी कहा कि निशुल्क टीका लगाने से अर्थव्यवस्था को फायदा होगा। एक अर्थशास्त्री के तौर पर उन्होंने कहा कि फ्री टीवी देने और टीका देने में फर्क होता है।

बता दें कि देश में कोरोना टीकाकरण की शुरूआत हो चुकी है। अब तक 37 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए जा चुके हैं। कुल एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगने हैं तथा उसके बाद दो करोड़ अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को टीके लगाएं जाएंगे। इन तीन करोड़ को टीके केंद्र सरकार की तरफ से निशुल्क लगाए जा रहे हैं। इसके बाद 50 साल से अधिक आयु और कम आयु के बीमार लोगों को टीके लगने हैं। ऐसे 27 करोड़ लोग हैं। उम्मीदें हैं कि इन लोगों को निशुल्क टीके लगाने की घोषणा बजट में की जा सकती है।

सूत्रों की मानें तो सरकार कोरोना को लेकर कोई उपकर भी लगा सकती है। जिसके जरिये टीकाकरण के लिए धन जुटाया जा सकता है। 27 करोड़ लोगों को निशुल्क टीका लगाने के लिए करीब 15 हजार करोड़ रुपये की जरूरत होगी जितनी राशि उपकरण से जुटाई जा सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें