ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशBudget 2019: जनता के लिए लग सकती है सौगातों की झड़ी, 175 नई यात्री ट्रेनों का हो सकता है ऐलान

Budget 2019: जनता के लिए लग सकती है सौगातों की झड़ी, 175 नई यात्री ट्रेनों का हो सकता है ऐलान

नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) के आखिरी अंतरिम बजट (Interim Budget) के पिटारे से आम जनता के लिए सौगातों की झड़ी लगने की संभावना है। आसन्न आम चुनाव को देखते हुए इस बजट में 150 से 175 नई...

Budget 2019: जनता के लिए लग सकती है सौगातों की झड़ी, 175 नई यात्री ट्रेनों का हो सकता है ऐलान
नई दिल्ली, अरविंद सिंहFri, 01 Feb 2019 09:18 AM
ऐप पर पढ़ें

नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) के आखिरी अंतरिम बजट (Interim Budget) के पिटारे से आम जनता के लिए सौगातों की झड़ी लगने की संभावना है। आसन्न आम चुनाव को देखते हुए इस बजट में 150 से 175 नई यात्री ट्रेनें चलाने का प्रावधान हो सकता है। 

बजट में आम आदमी (दैनिक यात्री) के लिए सबसे अधिक एसी-लोकल ट्रेन (मेमू), 220 से अधिक मेल-एक्सप्रेस में दीनदयालु कोच (सामान्य कोच) लगाने और सामान्य कोच वाली अंत्योदय ट्रेन चलाने की व्यवस्था होगी। 

ये भी पढ़ें: जानिए कहां और कितने बजे से देख सकते हैं बजट 2019 लाइव स्ट्रीमिंग

इनके अलावा देश में सबसे तेज चलने वाली छह और सेमी हाई स्पीड ट्रेन-18 की व्यवस्था की जा सकती है। जानकारों का कहना है कि केंद्र रेल बजट और आम बजट में नई ट्रेन चलाने की घोषणा करने की प्रथा पहले ही समाप्त कर चुका है। इसलिए अंतरिम बजट 2019-20 में नई ट्रेन चलाने की घोषणा होने की संभावना कम है।

Budget 2019 Live Updates: पीयूष गोयल आज पेश करेंगे अंतरिम बजट

अंग्रेजी में अंतरिम बजट से जुड़े लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें