ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ देशमेरे हाथ से एक हत्या हुई है, लोग जो कुछ भी कहें... जब बृजभूषण ने ऑन कैमरा किया था कबूल; जानिए पूरा किस्सा

मेरे हाथ से एक हत्या हुई है, लोग जो कुछ भी कहें... जब बृजभूषण ने ऑन कैमरा किया था कबूल; जानिए पूरा किस्सा

छह बार के सांसद हैं, जिसमें से पांच बार बीजेपी तो एक बार सपा से जीते। बाहुबली छवि वाले बृजभूषण सिंह पर अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन का भी आरोप लग चुका है। हालांकि, बाद में बरी हो गए थे।

मेरे हाथ से एक हत्या हुई है, लोग जो कुछ भी कहें... जब बृजभूषण ने ऑन कैमरा किया था कबूल; जानिए पूरा किस्सा
Madan Tiwariलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 20 Jan 2023 07:09 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

यूपी के कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक बार फिर से विवादों में हैं। इस बार उन भारतीय पहलवानों ने बृजभूषण पर संगीन आरोप लगाए हैं, जिन्होंने कुश्ती के दंगल में अच्छे-अच्छों को पराजित किया है। विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया समेत 30 से ज्यादा पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर लगातार तीसरे दिन भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई की मांग करते हुए धरना दे रहे हैं। बृजभूषण शरण सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है। वे गोंडा और कैसरगंज से छह बार के सांसद हैं, जिसमें से पांच बार बीजेपी तो एक बार सपा से जीते। बाहुबली छवि वाले बृजभूषण सिंह पर अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन का भी आरोप लग चुका है। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गों को पनाह देने के आरोपों में बृजभूषण जेल भी काट चुके हैं। हालांकि, बाद में मामले में बरी हो गए थे। इसके अलावा, बृजभूषण ने ऑन कैमरा एक इंटरव्यू में कबूल किया था कि उनके हाथों से एक हत्या हुई है। 

ऑन कैमरा मर्डर की बात कबूल चुके हैं बृजभूषण
पिछले साल यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान एक इंटरव्यू में बृजभूषण शरण सिंह ने मर्डर करने की बात ऑन कैमरा कबूली थी। 'लल्लनटॉप' से बात करते हुए बृजभूषण ने कहा था कि मेरी जिंदगी में मुझसे एक हत्या हुई है। लोग चाहे कुछ भी कहें रविंद्र को जिस शख्स ने मारा था, उसकी पीठ पर मैंने गोली मारी थी। रविंद्र बृजभूषण के दोस्त थे। दोनों और एक अन्य दोस्त के साथ एक जगह पर गए हुए थे, जहां रविंद्र को गोली मार दी गई। इसी मामले का बृजभूषण ने जिक्र करते हुए कहा था कि उनसे एक हत्या हुई है।

जानिए वो पूरा किस्सा
पंडित सिंह के बारे में बात करते हुए बृजभूषण बताते हैं कि विनोद कुमार 'पंडित' के सगे भाई थे, जिनका नाम रविंद्र सिंह था। रविंद्र, अवधेश प्रताप सिंह और मैं, तीनों कॉमन मित्र थे। जब मैं ठेकेदारी लाइन में आया तो उनको काम देखने के लिए लगाया था। हम बराबर के पार्टनर हो गए थे। एक घटना हुई, जिसमें रविंद्र को गोली लग गई। मैंने अपने जीवन में एक की हत्या की है। रविंद्र को जिस आदमी ने मारा है, मैंने हाथ छुड़ाकर के उसको राइफल से मार दिया और वह मर गया। लल्लू सिंह गवाह हैं कि उस समय क्या परिस्थिति थी। इसके बाद पंडित सिंह को हमने सारा कारोबार सौंप दिया।  

बृजभूषण पर लगा था टाडा, तिहाड़ जेल में थे बंद
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बहनोई इब्राहिम कासकर की हत्या करने वाले गवली गैंग के शूटरों की जिन शूटर्स ने हत्या की थी, बृजभूषण पर उन्हीं शूटरों को शरण देने का आरोप लगा था। इस मामले में उन पर टाडा लगाया गया और तिहाड़ जेल में बंद रहे। मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई, जिसमें उन्हें क्लीन चिट दे दी गई। कोर्ट ने बृजभूषण को बरी कर दिया। इसके अलावा, बृजभूषण पर पूर्व मंत्री विनोद सिंह उर्फ पंडित सिंह पर भी जानलेवा हमला करने का आरोप लग चुका है। हालांकि, इस मामले में भी बाद में बृजभूषण सिंह बरी हो गए।