आज से नए साल 2021 की शुरुआत हो चुकी है। नए साल के अवसर पर कुछ लोग घूमते नजर आए तो कुछ लोग पार्टियां करते नजर आए। घर और परिवास से दूर बॉर्डर पर देश की सुरक्षा में लगे जवानों ने शानदार तरीके से नए साल का जश्न मनाया।
नए साल के अवसर पर बीएसएफ के 72वीं बटालियन के इंस्पेक्टर मिनिस्ट्रियल राजकुमार गोस्वामी ने कहा है कि हमारे बॉर्डर बिल्कुल सुरक्षित हैं, हमारे जवान मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रहे हैं। हम बॉर्डर पर तैनात हैं, देशवासी सुख और शांति से नया साल मनाएं, ये हमारी कामना है।
#WATCH | Border Security Force (BSF) personnel celebrate #NewYear in Poonch, Jammu and Kashmir. pic.twitter.com/uKEx4qN8AW
— ANI (@ANI) January 1, 2021
जवानों के नए साल के जश्न का एक वीडियो भी सामने आया है। यह वीडियो जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नए साल के जश्न का जहां, सीमा सुरक्षा बल के जवान 'गजबण पानी ने चाली...' पर डांस करते नजर आ रहे हैं। जवान काफी देर तक डांस करते नजर आ रहे हैं।