ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशबीजेपी की शॉर्टलिस्ट में माधुरी का नाम, जानिए कहां से लड़ सकती हैं 2019 का लोकसभा चुनाव

बीजेपी की शॉर्टलिस्ट में माधुरी का नाम, जानिए कहां से लड़ सकती हैं 2019 का लोकसभा चुनाव

बीजेपी ने बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को 2019 के लोकसभा चुनाव में पुणे सीट से मैदान में उतारने पर विचार कर रही है। यह जानकारी पार्टी सूत्रों ने दी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने...

Madhuri Dixit may contest 2019 LS from Pune on BJP Ticket (File Pic)
1/ 2Madhuri Dixit may contest 2019 LS from Pune on BJP Ticket (File Pic)
Bollywood actress Madhuri Dixit to contest from Pune on BJP ticket (File Pic)
2/ 2Bollywood actress Madhuri Dixit to contest from Pune on BJP ticket (File Pic)
एजेंसी,मुंबई।Thu, 06 Dec 2018 05:04 PM
ऐप पर पढ़ें

बीजेपी ने बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को 2019 के लोकसभा चुनाव में पुणे सीट से मैदान में उतारने पर विचार कर रही है। यह जानकारी पार्टी सूत्रों ने दी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इस साल जून में अदाकारा से मुंबई स्थित उनके आवास पर मुलाकात की थी। शाह उस समय पार्टी के 'संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत मुंबई पहुंचे थे।

शाह ने इस दौरान अभिनेत्री को नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया था। राज्य के एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने बृहस्पतिवार को समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि माधुरी का नाम पुणे लोकसभा सीट के लिए चुना गया है।

उन्होंने कहा, ''पार्टी 2019 के आम चुनाव में माधुरी दीक्षित को उम्मीदवार बनाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। हमारा मानना है कि पुणे लोकसभा सीट उनके लिए बेहतर होगी।

भाजपा नेता ने कहा, ''पार्टी कई लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करने की प्रक्रिया में है और दीक्षित का नाम पुणे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुना गया है...इसके लिए उनके नाम पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: आलिया से लेकर माधुरी तक, जीरो का ट्रेलर देख ऐसा रहा स्टार्स का रिएक्शन

51 वर्षीय अदाकारा माधुरी ने 'तेजाब, 'हम आपके हैं कौन, 'दिल तो पागल है, 'साजन और 'देवदास सहित अनेक बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।वर्ष 2014 में भाजपा ने पुणे लोकसभा सीट कांग्रेस से छीन ली थी और पार्टी उम्मीदवार अनिल शिरोले ने तीन लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी।

माधुरी को चुनाव लड़ाने की योजना के बारे में भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, ''इस तरह के तरीके नरेंद्र मोदी ने गुजरात में तब अपनाए थे जब वह पहली बार मुख्यमंत्री बने थे। उन्होंने स्थानीय निकाय चुनावों में सभी उम्मीदवारों को बदल दिया और पार्टी को उस फैसले का लाभ मिला।

उन्होंने कहा, ''नए चेहरे लाए जाने से किसी के पास आलोचना के लिए कुछ नहीं था। इससे विपक्ष आश्चर्यचकित रह गया और भाजपा ने अधिक से अधिक सीट जीतकर सत्ता कायम रखी।

नेता के अनुसार, इसी तरह का सफल प्रयोग 2017 में दिल्ली के निकाय चुनावों में भी किया गया जब सभी मौजूदा पार्षदों को टिकट देने से इनकार कर दिया गया। भाजपा ने जीत हासिल की और नियंत्रण बरकरार रखा।

ये भी पढ़ें: लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड में परफॉर्म करेंगी धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें