Bodies of 6 more soldiers who lost their lives in chopper crash identified funeral will be held with military honors - India Hindi News चॉपर क्रैश में जान गंवाने वाले 6 और जवानों के शव की हुई पहचान, सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Bodies of 6 more soldiers who lost their lives in chopper crash identified funeral will be held with military honors - India Hindi News

चॉपर क्रैश में जान गंवाने वाले 6 और जवानों के शव की हुई पहचान, सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले भारतीय वायु सेना के सभी 4 कर्मियों की पहचान पूरी हो गई है। इसके अलावा लांस नायक बी साई तेजा और विवेक कुमार के शव की भी...

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली।Sat, 11 Dec 2021 08:15 AM
share Share
Follow Us on
चॉपर क्रैश में जान गंवाने वाले 6 और जवानों के शव की हुई पहचान, सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले भारतीय वायु सेना के सभी 4 कर्मियों की पहचान पूरी हो गई है। इसके अलावा लांस नायक बी साई तेजा और विवेक कुमार के शव की भी पहचान कर ली गई है। भारतीय सेना के मुताबिक, आज सुबह परिवार के करीबी सदस्यों को उनके शव सौंप दिए जाएंगे। 

सेना ने कहा है कि उचित सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर को हवाई मार्ग से ले जाया जाएगा। प्रस्थान से पहले बेस अस्पताल, दिल्ली कैंट में माल्यार्पण किया जाएगा।

आपको बता दें कि इस दुखद हादसे में देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित कुल 13 सैन्यकर्मियों की जान चली गई थी। रावत और उनकी पत्नी सहित तीन लोगों के शव की पहचान तो कर ली गई थी, लेकिन बाकियों की पहचान नहीं हो पा रही थी। हालांकि अब छह और लोगों के शवों की पहचान कर ली गई है।

भारतीय वायुसेना के विमान से पार्थिव शरीर के पहुंचने का समय:

>> जेडब्ल्यूओ प्रदीप का शव सुबह 11 बजे सुलूर पहुंचेगा।
>> विंग कमांडर चौहान का पार्थिव शरीर सुबह 9:45 बजे आगरा पहुंचेगा।
>> जेडब्ल्यूओ दास के शव को दोपहर 1 बजे भुवनेश्वर भेजा जाएगा।
>> लांस नायक बी साई तेजा का पार्थिव शरीर दोपहर 12:30 बजे बेंगलुरु भेजा जाएगा।
>> लांस वायक विवेक कुमार का पार्थिव शरीर गग्गल करीब 11:30 पहुंचने की संभावना है।