ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशमहाराष्ट्र : वर्धा में आर्मी डिपो में धमाका, छह लोगों की मौत, 18 घायल

महाराष्ट्र : वर्धा में आर्मी डिपो में धमाका, छह लोगों की मौत, 18 घायल

महाराष्ट्र के वर्धा में मंगलवार सुबह आर्मी डिपो में धमाके हुआ है। धमाके में छह लोगों की मौत हो गई है। वहीं 18 लोग बताए जा रहे हैं।बताया जा रहा है वर्धा जिले के पुलगांव डिपो...

massive explosion at Pulgaon-based Central Ammunition Depot (CAD) in Wardha district.(ANI)
1/ 2massive explosion at Pulgaon-based Central Ammunition Depot (CAD) in Wardha district.(ANI)
Photo- ANI twitter
2/ 2Photo- ANI twitter
नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Nov 2018 11:20 AM
ऐप पर पढ़ें

महाराष्ट्र के वर्धा में मंगलवार सुबह आर्मी डिपो में धमाके हुआ है। धमाके में छह लोगों की मौत हो गई है। वहीं 18 लोग बताए जा रहे हैं।बताया जा रहा है वर्धा जिले के पुलगांव डिपो में बेकार प़ड़े विस्फोटकों को हटाने का काम चल रहा था उसी दौरान धमाका हो गया। एक न्यूज चैनल से बातचीत में  वर्धा के जिलाधिकारी ने बताया कि धमाका सीएडी के बाहर हुआ है इसलिए आग ज्यादा फैलने की आशंका नहीं है। आपदा प्रबंधन टीम को काम पर लगा दिया गया है और जख्मी लोगों का इलाज शुरू कर दिया गया है।

बता दें कि सोमवार को पंजाब के अमृतसर में निरंकारी भवन में ब्लास्ट हुआ था। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि कई लोग जख्मी हुए थे। इस घटना के पीछे आतंकवादियों का हाथ बताया जा रहा है।  मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने घटना में शामिल लोगों के संबंध में जानकारी मुहैया कराने वाले को 50 लाख रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है।

अमृतसर ब्लास्ट: CM अमरिंदर सिंह बोले, यह आतंकवाद का मामला

सीएम अमरिंदर ने कहा- अदलीवाल ग्रेनेड हमले की गंभीरता से हो रही है जांच

अमृतसर ब्लास्ट:मेरा बयान कांग्रेस के खिलाफ,न कि सेना प्रमुख के- फुलका

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें