CM योगी आदित्यनाथ को हटाने की तैयारी कर रही BJP? सर्वे में आए चौंकाने वाले नतीजे
Survey: क्या बीजेपी यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ को हटाने की तैयारी कर रही है, इस सवाल पर सर्वे में 42 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया है।
Survey: लोकसभा चुनाव में बीजेपी बहुमत के आंकड़े से काफी नीचे रही, जिसकी वजह से गठबंधन की सरकार बनानी पड़ी। बीजेपी को उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा झटका लगा, जहां पर समाजवादी पार्टी पहले नंबर की पार्टी बन गई। यूपी में सभी 80 सीटें जीतने का दावा कर रही बीजेपी को सिर्फ 33 सीटों पर ही जीत मिली। इन सबके बीच एक बार फिर से चर्चाएं होने लगीं कि क्या यूपी में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद से हटा दिया जाएगा? आम चुनाव के दौरान भी दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐसे दावे किए थे। हाल ही में यूपी में सीएम योगी को हटाए जाने की अटकलों के बीच कई अहम बैठकें भी हुईं।अब एक ताजा सर्वे में जनता से इस सवाल का जवाब जानने की कोशिश की गई है।
'आजतक' और सी-वोटर के सर्वे में लोगों से कई सवाल किए गए हैं। एक ऐसा ही सवाल था कि क्या बीजेपी यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ को हटाने की तैयारी कर रही है, इस सवाल पर सबसे ज्यादा 42 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया है, जोकि चौंकाने वाला था। इसके अलावा, 28.6 फीसदी लोगों ने कहा कि अभी चर्चा हो रही है, जबकि 20 फीसदी लोगों ने नहीं में जवाब दिया। यानी कि सबसे ज्यादा लोगों ने कहा कि हां, यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ को हटाने की तैयारी चल रही है।
इस सर्वे में यह भी पूछा गया कि बीजेपी को यूपी में सबसे ज्यादा नुकसान किस वजह से हुआ? इस पर सबसे ज्यादा लोगों (49.3 फीसदी) ने बेरोजगारी और महंगाई को जिम्मेदार ठहराया तो 22 फीसदी लोगों ने संविधान बदलने के आरोप को वजह बताया। वहीं, 10 फीसदी लोगों ने नेताओं और संगठन में राज्य की कमी को जिम्मेदार कहा। इसके अलावा, सरकार के प्रति नाराजगी को 4.9 फीसदी लोगों ने कहा। अयोध्या यानी कि फैजाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी क्यों हारी, इस पर 28 फीसदी लोगों ने बताया कि ओबीसी और दलितों में नाराजगी वजह है।
इसके अलावा, अखिलेश के पीडीए को 24 फीसदी लोगों ने वजह बताया तो 25 फीसदी लोगों ने कहा कि स्थानीय स्तर पर नाराजगी थी। सरकार के प्रति नाराजगी को 13 फीसदी लोगों ने वजह बताया। सर्वे में एक सवाल और पूछा गया कि यूपी में बीजेपी के नुकसान होने के पीछे कौन जिम्मेदार है? इस पर 28 फीसदी लोगों ने राज्य के नेताओं को जिम्मेदार बताया तो 21 फीसदी लोगों ने केंद्रीय नेतृत्व को जिम्मेदार ठहरा दिया। 18 फीसदी लोगों ने पार्टी संगठन को भी जिम्मेदार बताया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।