Hindi Newsदेश न्यूज़BJP to hold nationwide program on death anniversary of APJ Abdul Kalam targeting Pasmanda Muslims

कलाम के जरिए पासमांदा मुस्लिमों को साधने की कोशिश, पूर्व राष्ट्रपति की पुण्यतिथि मनाएगी बीजेपी, देशभर में कार्यक्रम

BJP पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें याद करने की योजना बना रही है। पार्टी का अल्पसंख्यक मोर्चा कलाम की नौवीं पुण्यतिथि मनाने के लिए देशभर में कार्यक्रम आयोजित करेगा।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीFri, 26 July 2024 09:33 AM
share Share
Follow Us on
कलाम के जरिए पासमांदा मुस्लिमों को साधने की कोशिश, पूर्व राष्ट्रपति की पुण्यतिथि मनाएगी बीजेपी, देशभर में कार्यक्रम

27 जुलाई को पूर्व राष्ट्रपति और अंतरिक्ष वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम की नौवीं पुण्यतिथि है। इस अवसर पर बीजेपी बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी में है। पार्टी का अल्पसंख्यक मोर्चा 27 जुलाई को कलाम की नौवीं पुण्यतिथि के अवसर पर देशभर में कैंपेन शुरू करेगा। भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जमाल सिद्दीकी ने कहा है कि इस कैंपेन में जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पसमांदा मुस्लिमों के आदर्श कलाम को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक 27 जुलाई को कलाम स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है। इसी तरह के कार्यक्रम पूरे देश में जिला स्तर पर आयोजित किए जाएंगे, जहां कलाम की प्रतिमाओं और तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।

इस कार्यक्रम के तहत चिकित्सा शिविर लागए जाने की भी योजना है। वहीं कलाम की याद में एक सोशल मीडिया अभियान "युवा उद्यमी पुरस्कार" भी शुरू किया जाएगा। इसके तहत हर राज्य से 5 लोगों का चयन किया जाएगा। पुरस्कार के लिए नामांकन 6 अगस्त तक स्वीकार किए जाएंगे और नतीजे 12 अगस्त को घोषित किए जाएंगे।

27 जुलाई 2015 को भारत के महानतम वैज्ञानिकों में से एक एपीजे अब्दुल कलाम का शिलॉग में निधन हो गया था। एक कार्यक्रम में भाषण देते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई थी। वह 2002 से 2007 तक भारत के 11वें राष्ट्रपति रहे थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें