ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशबीजेपी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए जारी की 40 स्टार कैंपेनर की सूची, देखें पूरी लिस्ट

बीजेपी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए जारी की 40 स्टार कैंपेनर की सूची, देखें पूरी लिस्ट

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने कमर कस ली है। ऐसे में सभी दलों की तरफ से एक तरफ जहां प्रत्याशियों का ऐलान किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ वे स्टार प्रचारकों का भी ऐलान कर रहे हैं। बीजेपी...

बीजेपी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए जारी की 40 स्टार कैंपेनर की सूची, देखें पूरी लिस्ट
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली। Sat, 16 Nov 2019 10:04 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने कमर कस ली है। ऐसे में सभी दलों की तरफ से एक तरफ जहां प्रत्याशियों का ऐलान किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ वे स्टार प्रचारकों का भी ऐलान कर रहे हैं।

बीजेपी ने झारखंड चुनाव के पहले चरण के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इसमें चालीस स्टार प्रचारकों का नाम है। इस सूची में जिन नेताओं के नाम शामिल हैं उनमें पीएम नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत पार्टी के कद्दावर चेहरे शामिल हैं।

गौरतलब है कि 30 नवंबर से होने जा रहे झारखंड में पांच चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। जबकि, आखिरी मतदान 20 दिसंबर को होगा और इसका परिणाम 23 दिसंबर को आएगा। पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख 13 नवंबर है।

ये भी पढ़ें: भाजपा-शिवसेना गठबंधन टूटने से मुंबई मेयर के चुनाव पर पड़ सकता है असर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें