ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देश राष्ट्रपति चुनाव: NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद से पहले ये 15 व्यक्ति बन चुके हैं प्रेसिडेंट, पढ़े लिस्ट

राष्ट्रपति चुनाव: NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद से पहले ये 15 व्यक्ति बन चुके हैं प्रेसिडेंट, पढ़े लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक बार फिर चौंकाते हुए बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी की...

 राष्ट्रपति चुनाव: NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद से पहले ये 15 व्यक्ति बन चुके हैं प्रेसिडेंट, पढ़े लिस्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 19 Jun 2017 05:08 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक बार फिर चौंकाते हुए बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी की संसदीय दल की लगभग दो घंटे चली बैठक के बाद कहा, “हमने फैसला किया है कि रामनाथ कोविंद एनडीए की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार होंगे।” इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

बिहार के राज्यपाल कोविंद (72) 23 जून को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि वह चुनाव जीतते हैं तो आर.के.नारायणन के बाद दूसरे दलित राष्ट्रपति होंगे। कोविंद के नाम की घोषणा से पहले सुषमा स्वराज और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन सहित कई नेताओं के नाम पर चर्चा हुई। अमित शाह ने कहा, “रामनाथ दलित परिवार से आते हैं और उन्होंने बहुत संघर्ष किया है। हमें उम्मीद है कि उन्हें चुनाव में सभी का समर्थन मिलेगा।”

राष्ट्रपति चुनाव: NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के बारे में जानिए सबकुछ, पढ़िए उनकी अनसुनी कहानियां

पेशे से वकील कोविंद मई 2014 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (बीजेपी) के सत्ता में आने के बाद से पिछले दो वर्षों से बिहार के राज्यपाल हैं। वह बीजेपी की दलित इकाई का भी नेतृत्व कर चुके हैं। वह 12 वर्षों तक राज्यसभा सांसद रहे और कई संसदीय समितियों के सदस्य रहे। पेशे से वकील रहे कोविंद हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर चुके हैं।

वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सहित अब तक 15 व्यक्ति राष्ट्रपति पद की शोभा बढ़ा चुके हैं। आजाद भारत के इतिहास में अब तक राष्ट्रपति के चुनाव में सिर्फ एक उम्मीदवार नीलम संजीव रेड्डी निर्विरोध चुना गया है। 1977 में नीलम संजीव रेड्डी निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। विपक्ष ने अभी तक अपने उम्मीदवार पर पत्ते नहीं खोले है। आइये जानते हैं भारत के राष्ट्रपति रह चुके व्यक्तियों के बारे में...

पढ़ें, दलित नेता राम नाथ कोविंद से जुड़ी 7 खास बातें

1. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जन्म- देश के पहले राष्ट्रपति और लगातार दो बार राष्ट्रपति के पद पर निर्वाचित होने वाले एकमात्र व्यक्ति। कार्यकाल- 26 जनवरी 1950 से 13 मई 1962 
2. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जन्मः उपराष्ट्रपति से राष्ट्रपति बनने वाले पहले व्यक्ति। उनके जन्मदिवस 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यकाल-13 मई 1962 से 13 मई 1967 खासियत
3. डॉ. ज़ाकिर हुसैन: पहले निर्वाचित मुस्लिम राष्ट्रपति और जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के संस्थापक। कार्यकाल-13 मई 1967 से 3 मई 1969 

राष्ट्रपति चुनाव: देश के दूसरे दलित राष्ट्रपति बन सकते हैं राम नाथ कोविंद

4.वाराहगिरी वेंकट गिरि: वीवी गिरी दो बार भारत के राष्ट्रपति बने। कार्यकाल- 3 मई 1969 से 20 जुलाई 1969 और 24 अगस्त 1969 से 24 अगस्त 1974
5. मुहम्मद हिदायतुल्लाह: भारत के पहले मुस्लिम मुख्य न्यायाधीश थे। उन्होंने दो अवसरों पर भारत के कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में भी कार्यभार संभाला था। इसके साथ ही वो एक पूरे कार्यकाल के लिए भारत के छठे उपराष्ट्रपति भी रहे। कार्यकालः 20 जुलाई 1969 से 24 अगस्त 1969
6. डॉक्टर फ़ख़रुद्दीन अली अहमद:  वह (3 मई 1905 - 11 फरवरी 1977) भारत के पांचवे राष्ट्रपति थे। वे 24 अगस्त 1974 से लेकर 11 फरवरी 1977 तक राष्ट्रपति रहे।
7. बीडी जत्ती: बी डी जत्ती भारत के उपराष्ट्रपति थे। उनका कार्यकाल 31 अगस्त 1974 से 30 अगस्त 1979 तक पांच सालों का रहा। 1977 में फ़ख़रुद्दीन अली अहमद के निधन के बाद छह माह तक जत्ती भारत के कार्यवाहक राष्ट्रपति थे।
8.नीलम संजीव रेड्डी : नीलम संजीव रेड्डी भारत के छठे राष्ट्रपति थे। उनका कार्यकाल 25 जुलाई 1977 से 25 जुलाई 1982 तक रहा। आन्ध्र प्रदेश के कृषक परिवार में जन्मे नीलम संजीव रेड्डी की छवि कवि, अनुभवी राजनेता एवं कुशल प्रशासक के रूप में थी। 

राष्ट्रपति चुनाव: पढ़िए चुनाव की प्रकिया, जानें जीत से कितनी दूर है मोदी सरकार

9.ज्ञानी जैल सिंह: भारत के सातवें राष्ट्रपति सिंह का कार्यकाल 25 जुलाई 1982 से 25 जुलाई 1987 तक रहा।
10. रामस्वामी वेंकटरमण: भारत के 8वें राष्ट्रपति थे। वे 1987 से 1992 तक इस पद पर रहे। राष्ट्रपति बनने के पहले वे 4 वर्षों तक भारत के उपराष्ट्रपति रहे।  
11.शंकर दयाल शर्मा:  शर्मा भारत के 9वें राष्ट्रपति थे। इनका कार्यकाल 25 जुलाई 1992 से 25 जुलाई 1997 तक रहा।
12.के आर नारायणन: केरल में जन्मे नारायणन भारत के दसवें राष्ट्रपति थे। त्रावणकोर विश्वविद्यालय से अंग्रेज़ी में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के बाद लंदन स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स में अर्थशास्त्र का अध्ययन किया। भारत के पहले दलित राष्ट्रपति नारायणन 1997 से 2002 तक राष्ट्रपति रहे।

राष्ट्रपति चुनाव: कोविंद किसान के बेटे हैं, वे असाधारण राष्ट्रपति होंगे- मोदी 

13. डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम: kलाम, जिन्हें मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति के नाम से जाना जाता है, भारतीय गणतंत्र के ग्यारहवें निर्वाचित राष्ट्रपति थे। वह राष्ट्रपति पद पर 2002 से 2007 तक रहे।
14.प्रतिभा पाटिल: प्रतिभा पाटिल आजाद भारत के इतिसाह में राष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला राष्ट्रपति है। राष्ट्रपति चुनाव में प्रतिभा पाटिल ने अपने प्रतिद्वंदी भैरोंसिंह शेखावत को तीन लाख से ज़्यादा मतों से हराया था। उनका कार्यकाल 2007 से 2012 तक रहा।
15. प्रणब मुखर्जी जन्मः लोकसभा, राज्यसभा, वित्त मंत्री, रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री, योजना आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में 6 दशकों तक देश की सेवा की। कार्यकाल-25 जुलाई 2012 से अबतक

राष्ट्रपति चुनाव: 17 जुलाई को होगा मतदान, 20 जुलाई को होगी मतगणना-EC

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें