Hindi Newsदेश न्यूज़BJP MP from Ladakh responded to Rahul Gandhi said yes China has occupied our land

राहुल गांधी को लद्दाख के बीजेपी सांसद ने दिया जवाब, बोले- हां, चीन ने किया है हमारी जमीन पर कब्जा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब देते हुए लद्दाख से बीजेपी के सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल ने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि राहुल गांधी और कांग्रेस तथ्यों के आधार पर मेरे जवाब से सहमत...

राहुल गांधी को लद्दाख के बीजेपी सांसद ने दिया जवाब, बोले- हां, चीन ने किया है हमारी जमीन पर कब्जा
Mrinal Sinha लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 10 June 2020 05:37 AM
share Share

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब देते हुए लद्दाख से बीजेपी के सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल ने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि राहुल गांधी और कांग्रेस तथ्यों के आधार पर मेरे जवाब से सहमत होंगे और उम्मीद है कि वह फिर से गुमराह करने की कोशिश नहीं करेंगे। जमयांग ने  कहा कि हां चीन ने भारतीय जमीन पर कब्जा किया है, लेकिन कांग्रेस के कार्यकाल में। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट करके पूछा था कि क्या चीन ने लद्दाख में भारतीय जमीन पर कब्जा कर लिया है। 

बीजेपी सांसद ने ट्वीट में दावा किया है कि चीन ने कांग्रेस के कार्यकाल में जरूर भारतीय जमीन पर कब्जा कर लिया था।

-1962 में कांग्रेस शासन के दौरान अक्साई चिन (37,244 वर्ग किमी)।

-यूपीए के समय में 2008 तक चुमुर क्षेत्र में टिया पंगांक और चौबजी घाटी (250 मीटर लंबाई)।

-पीएलए द्वारा डेमजोक में जोरावर किले को 2008 में  नष्ट कर दिया गया था और 2012 में यूपीए शासन के दौरान पीएलए के आबसर्विंग प्वाइंट को सेटअप किया और 13 सीमेंट वाले घरों के साथ चीनी कॉलोनी भी बनाई।

-यूपीए शासन के दौरान 2008-2009 में डुंगती और डेमजोक के बीच भारत ने डूम चेले (प्राचीन व्यापार बिंदु) को खो दिया।

— Jamyang Tsering Namgyal (@MPLadakh) June 9, 2020

बता दें कि सोमवार को राहुल गांधी ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गतिरोध का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए ट्वीट किया था, 'सब को मालूम है 'सीमा' की हक़ीक़त, लेकिन दिल के ख़ुश रखने को 'शाह-यद' ये ख़्याल अच्छा है। तब राजनाथ ने इसके जवाब में लिखा था- मिर्ज़ा ग़ालिब का ही शेर थोड़ा अलग अन्दाज़ में है। ‘हाथ’ में दर्द हो तो दवा कीजै, ‘हाथ’ ही जब दर्द हो तो क्या कीजै..

इसके बाद अगले दिन राहुल ने एक बार फिर ट्वीट कर राजनाथ पर पलटवार किया। उन्होंने कहा-  एक बार जब रक्षा मंत्री की हाथ के चिह्न पर टिप्पणी पूरी हो जाए, तो क्या वह जवाब दे सकते हैं कि क्या लद्दाख में चीन ने भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें