ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशबेटियों की बात माने भाजपा विधायक, 55 की उम्र में शुरू करेंगे पढ़ाई

बेटियों की बात माने भाजपा विधायक, 55 की उम्र में शुरू करेंगे पढ़ाई

राजस्थान के उदयपुर ग्रामीण से भाजपा विधायक फूल सिंह मीणा ने क्षेत्र की बालिकाओं को शिक्षित करने की मुहिम चलाई और फिर अपनी पांच शिक्षित बेटियों के कहने पर खुद भी दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई पूरी की। अब...

बेटियों की बात माने भाजपा विधायक, 55 की उम्र में शुरू करेंगे पढ़ाई
एजेंसी,जयपुरSun, 22 Jul 2018 07:01 PM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान के उदयपुर ग्रामीण से भाजपा विधायक फूल सिंह मीणा ने क्षेत्र की बालिकाओं को शिक्षित करने की मुहिम चलाई और फिर अपनी पांच शिक्षित बेटियों के कहने पर खुद भी दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई पूरी की। अब वह स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं।

59 वर्षीय मीणा ने बताया कि सेना में कार्यरत पिता की मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारी ​के बोझ के चलते उन्होंने मजबूरी में पढ़ाई छोड़कर खेतीबाड़ी की और परिवार का पालन पोषण किया।

उन्होंने बताया कि दूसरों को शिक्षा की ओर प्रेरित करते समय उन्हें खुद का शिक्षित न होना बहुत कचोटता था। बचपन में वह सिर्फ सातवीं कक्षा तक पढ़ाई कर पाए थे।

उनकी इस दुविधा के बीच उनकी बेटियों ने उन्हें फिर से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया और वह इस भूले बिसरे रास्ते पर फिर से निकल पड़े। 

वह बताते हैं कि बेटियों ने वर्ष 2013 में ओपन स्कूल से 10वीं कक्षा के लिए फार्म भरवा दिया, लेकिन विधायक बनने के बाद व्यस्तता के कारण वह 2014 में परीक्षा नहीं दे पाए, बेटियों ने 2015 में फिर से फार्म भर दिया और उन्होंने 10वीं की परीक्षा पास कर ली।

2016-2017 में वह 12वीं पास कर गए और अब वह स्नातक स्तर की शिक्षा के पहले वर्ष की परीक्षा दे चुके हैं।

तीन तलाक पर मोदी सरकार को समर्थन देगी कांग्रेस लेकिन रखी ये शर्त

अलवर लिंचिंग: रहबर खान परिवार में अकेला शख्स था कमाने वाला
 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें