ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशसीएए पर दिल्ली के जाफराबाद में शुरू हुआ प्रदर्शन तो बीजेपी ने नेता याद दिलाई पीएम की ' संयोग नहीं प्रयोग' वाली बात

सीएए पर दिल्ली के जाफराबाद में शुरू हुआ प्रदर्शन तो बीजेपी ने नेता याद दिलाई पीएम की ' संयोग नहीं प्रयोग' वाली बात

दिल्ली के शाहीन बाग की तरह जाफराबाद में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (NRC) के खिलाफ प्रदर्शन शनिवार रात से प्रदर्शन शुरू हो गया है। इस पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट...

Women during a sit-in protest against Citizenship Amendment Act (CAA), National Register of Citizens (NRC) and National Population Register (NPR), at Jafrabad, in New Delhi, Sunday, Feb. 23, 2020. (PTI photo)
1/ 3Women during a sit-in protest against Citizenship Amendment Act (CAA), National Register of Citizens (NRC) and National Population Register (NPR), at Jafrabad, in New Delhi, Sunday, Feb. 23, 2020. (PTI photo)
On Sunday, Delhi Police deployed additional personnel around the Jaffrabad metro station area as women continued their protest against the CAA. (ANI photo)
2/ 3On Sunday, Delhi Police deployed additional personnel around the Jaffrabad metro station area as women continued their protest against the CAA. (ANI photo)
Jaffrabad protest
3/ 3Jaffrabad protest
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 23 Feb 2020 03:13 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली के शाहीन बाग की तरह जाफराबाद में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (NRC) के खिलाफ प्रदर्शन शनिवार रात से प्रदर्शन शुरू हो गया है। इस पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके कहा है कि जाफराबाद में अब स्टेज बनाया जा रहा है। चुप रहिए, जब तक आपके दरवाजे तक ना आ जाएं, चुप रहिए। आपको बता दें कि जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास लगभग 500 लोग इकट्ठा हुए है कि जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हैं। इस प्रदर्शन के चलते मेन सड़क को बंद कर दिया है और डीएमआरसी ने भी सुरक्षाकारणों के चलते मेट्रो स्टेशन का बंद कर दिया है।  

कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके कहा कि जाफराबाद में अब स्टेज बनाया जा रहा हैं। एक और इलाका जहां अब भारत का कानून चलना बंद। सही कहा था मोदी जी ने शाहीन बाग एक प्रयोग था। एक-एक करके सड़कों, गलियों, बाजारों, मोहल्लों को खोने के लिए तैयार रहिए। चुप रहिए , जब तक आपके दरवाजे तक ना आ जाएं, चुप रहिए। सीएए, एनआरसी का विरोध करने के लिए लोग जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास इकट्ठा हुए।

 

 

महिलाओं ने तिरंगा लेकर 'आजादी' के नारे लगाते हुए कहा कि वे तब तक प्रदर्शनस्थल से नहीं हटेंगी जब तक कि केंद्र सरकार सीएए को रद्द नहीं कर देती। उन्होंने अपनी बांह पर एक नीली पट्टी बांधी और 'जय भीम' के नारे भी लगाए। इलाके में महिला पुलिसकर्मियों सहित भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। महिलाओं ने सीलमपुर को मौजपुर और यमुना विहार से जोड़ने वाली सड़क नंबर 66 को रोक कर दिया है। अचानक विरोध-प्रदर्शन के कारण यातायात बाधित हो गया। सड़क को खाली कराने के लिए पुलिस प्रदर्शनकारियों से बात करने की कोशिश कर रही है।

सीएए के खिलाफ मुख्य सीलमपुर रोड और कर्दमपुरी के पास पहले से ही विरोध प्रदर्शन चल रहा है। जाफराबाद में ऐसे समय में प्रदर्शन हो रहे हैं जब शाहीन बाग में सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों द्वारा अवरुद्ध एक सड़क को खाली करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी दक्षिण दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाली सड़क को अवरुद्ध करते हुए शाहीन बाग में लगभग दो महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें