ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशमोदी सरकार को 8 नंबर देने वाले नवीन पटनायक को भाजपा ने दिया 'जीरो', कांग्रेस भी हमलावर

मोदी सरकार को 8 नंबर देने वाले नवीन पटनायक को भाजपा ने दिया 'जीरो', कांग्रेस भी हमलावर

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बीजू जनता दल (बीजद) की राज्य सरकार को ‘जीरो’ दिया। कांग्रेस ने भी पटनायक सरकार पर हमला बोला है और उसे “आकंठ तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई” सरकार बताया।

मोदी सरकार को 8 नंबर देने वाले नवीन पटनायक को भाजपा ने दिया 'जीरो', कांग्रेस भी हमलावर
Amit Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 27 Sep 2023 04:25 PM
ऐप पर पढ़ें

हाल ही में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को 10 में से 8 नंबर दिए थे। मोदी सरकार को 8 नंबर देने पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बीजू जनता दल (बीजद) की राज्य सरकार को ‘जीरो’ दिया। कांग्रेस ने भी पटनायक सरकार पर हमला बोला है और उसे “आकंठ तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई” सरकार बताया। पटनायक ने रविवार को एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए उनकी सरकार को विदेश नीति और गरीबी उन्मूलन के प्रति काम के लिए 10 में से 8 अंक दिए थे।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के नेता जयनारायण मिश्रा ने कहा, “मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री के संपूर्ण प्रदर्शन के लिए उन्हें 10 में से 10 अंक देने चाहिए। हालांकि, मैं हर मोर्चे पर पटनायक की नाकामी के लिए उन्हें शून्य अंक दूंगा। प्रधानमंत्री का शासन भ्रष्टाचार मुक्त है जबकि पटनायक सरकार आकंठ तक भ्रष्टाचार में डूबी है।”

कांग्रेस के विधायक ताराप्रसाद बहिनीपति ने कहा कि मैं राज्य और केंद्र सरकार दोनों को “बड़ा शून्य” दूंगा। उन्होंने आरोप लगाया, “दोनों ने जनता के लिए कुछ नहीं किया।” दूसरी ओर, बीजद के विधायक शशि भूषण बेहरा ने कहा कि पटनायक को “मिश्रा तथा बहिनीपति जैसे लोगों की ओर से रेटिंग की जरूरत नहीं है।” बेहरा ने कहा, “ओडिशा की जनता ने पटनायक को लगातार पांच बार मुख्यमंत्री बनाकर उन्हें पूरे अंक दिए हैं।”

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें