Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़Biju Janata Dal BJD seen with opposition in Rajya Sabha After losing Odisha to BJP - India Hindi News

चुनाव में बीजेपी से हार; नवीन पटनायक की बीजेडी ने बदला प्लान, संसद में विपक्ष का दे रहे साथ

विपक्ष की ओर से किए गए वॉकआउट में भी बीजद साथ था। दरअसल, कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम के सदन में बेहोश हो जाने के बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन को स्थगित करने से इनकार कर दिया था।

Niteesh Kumar एजेंसी, नई दिल्लीSat, 29 June 2024 09:36 AM
share Share

भाजपा के हाथों ओडिशा की सत्ता गंवाने के बाद बीजू जनता दल (BJD) शुक्रवार को राज्यसभा में विपक्ष के साथ नजर आया। बीजद ने नीट मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। उच्च सदन में जब विपक्षी गठबंधन इंडिया के घटक दलों के सदस्य NEET मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे थे, तब बीजद के सांसद भी उनके साथ दिखे और आसन के समीप आ गए। राज्यसभा में बीजद के नेता सस्मित पात्रा ने संसद भवन परिसर में कहा, 'बीजू जनता दल और अन्य विपक्षी दल... नीट पर चर्चा चाहते थे। जब चर्चा के लिए अनुमति नहीं मिली, तो हम आसन के समीप आ गए। हमने विरोध किया व चर्चा की मांग की, लेकिन अनुमति नहीं दी गई।'

विपक्ष की ओर से किए गए वॉकआउट में भी बीजद साथ था। कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम के सदन में बेहोश हो जाने के बाद सभापति जगदीप धनखड़ की ओर से सदन को स्थगित करने से इनकार कर दिया गया। इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया। भाजपा नीत पिछली दो सरकारों के दौरान बीजद भले ही उसका औपचारिक सहयोगी नहीं था, लेकिन उसने विभिन्न विधेयकों के पारित होने में सरकार का समर्थन किया। बीजू जनता दल इस बार लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत सका, लेकिन राज्यसभा में उसके 9 सदस्य हैं।

भाजपा को अब कोई समर्थन नहीं, पटनायक ने क्या कहा 
बीजद के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने बीते दिनों अपनी पार्टी के 9 राज्यसभा सदस्यों के साथ बैठक की थी। उन्होंने उनसे संसद के ऊपरी सदन के सत्र के दौरान जीवंत और मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने का आह्वान किया। मीटिंग में पटनायक ने सांसदों से राज्य के हितों से संबंधित मुद्दों को उचित तरीके से उठाने को भी कहा था। पार्टी नेता सस्मित पात्रा ने कहा था, ‘इस बार बीजद सांसद केवल मुद्दों पर बोलने तक ही सीमित नहीं रहेंगे। अगर केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ओडिशा के हितों की अनदेखी करती है तो वे आंदोलन करने के लिए दृढ़ हैं। भाजपा को समर्थन देने का कोई सवाल ही नहीं है। बीजद अध्यक्ष ने हमसे कहा कि अगर राजग सरकार ओडिशा की वास्तविक मांगों को नजरअंदाज करना जारी रखती है, तो हमें एक मजबूत और जीवंत विपक्ष के रूप में काम करना चाहिए।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें