ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशभोपाल गैस कांड के पीड़ित मशाल लेकर सड़कों पर उतरे, सरकारों के खिलाफ दिखा गुस्सा

भोपाल गैस कांड के पीड़ित मशाल लेकर सड़कों पर उतरे, सरकारों के खिलाफ दिखा गुस्सा

भोपाल की सड़कों पर रविवार को यूनियन काबार्इड गैस पीड़ितों ने एक बार फिर सरकारों के खिलाफ गुस्सा दिखाया। विभिन्न स्थानों पर मशाल जुलूस निकाले गए। हाथ में मशाल थामे लोग 34 साल गैस हादसे को याद कर सरकारों...

भोपाल गैस कांड के पीड़ित मशाल लेकर सड़कों पर उतरे, सरकारों के खिलाफ दिखा गुस्सा
भोपाल। एजेंसीMon, 03 Dec 2018 07:16 AM
ऐप पर पढ़ें

भोपाल की सड़कों पर रविवार को यूनियन काबार्इड गैस पीड़ितों ने एक बार फिर सरकारों के खिलाफ गुस्सा दिखाया। विभिन्न स्थानों पर मशाल जुलूस निकाले गए। हाथ में मशाल थामे लोग 34 साल गैस हादसे को याद कर सरकारों पर बरस रहे थे और नारे लगा रहे थे कि ‘अब और भोपाल नहीं बनने देंगे।’

मध्य प्रदेश की राजधानी में रविवार शाम विभिन्न स्थानों पर मशालें जलाकर लोगों ने अपना संघर्ष जारी रखने का ऐलान किया। साथ ही अपने बिछुड़े प्रियजनों को श्रद्धांजलि दी। भोपाल में दो-तीन दिसंबर, 1984 की दरम्यानी रात को यूनियन काबार्इड प्लांट से रिसी जहरीली गैस ने हजारों लोगों को मौत की नींद सुला दिया था। तभी से विभिन्न संगठन पीड़ितों के हक व न्याय के लिए संघर्ष करते आ रहे हैं।
अदालत के फैसले की प्रति कोई भी ले सकेगा, मुख्य न्यायाधीश का प्रस्ताव

गैस त्रासदी की 34वीं बरसी की पूर्व संध्या पर गैस पीड़ितों के लिए काम कर रहे संगठनों ने श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया। इस मौके पर भोपाल गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन ने शाहजहांनी पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। यहां मौजूद अब्दुल जब्बार ने केंद्र और राज्य सरकारों के रवैए पर नाराजगी जाहिर की, साथ ही कहा कि ये सरकारें लगातार पीड़ितों से छलावा करती आ रही है। सोशल मीडिया पर बच्चों को धमकी मिली तो 24 घंटे में होगी कार्रवाई

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें