महिला ने कैंसिल की राइड तो अश्लील फोटो-वीडियो भेजने लगा कैब ड्राइवर, पुलिस कर रही तलाश
राइड कैंसिल करने के बाद उसकी परेशानियां शुरू हो गईं। दिनेश नाम के ड्राइवर ने पहले उसे बार-बार उसे फोन किया। उसे कैब लेने के लिए कहने लगा क्योंकि वह महिला के घर की तरफ 5 किमी आ चुका था।
बेंगलुरु की एक 32 साल की महिला ने सोचा भी नहीं होगा कि राइड कैंसिल करने पर टैक्सी ड्राइवर उसके साथ ऐसा व्यवहार करेगा। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है। महिला की शिकायत है कि ड्राइवर ने उसके व्हाट्सएप नंबर पर सैकड़ों अश्लील तस्वीरें और वीडियो भेजे। महिला ने बताया कि उसने राइड-शेयरिंग ऐप के माध्यम से कैब बुक करने के बाद राइड कैंसिल कर दिया था, जिसे उसने अपनी बेटी के स्कूल से अपने घर तक जाने के लिए बुक किया था।
महिला ने कहा, "मैंने जब कैब बुक की तब मेरी बेटी स्कूल जाने के लिए तैयार नहीं थी। बुक करने के तीन मिनट बाद मेरी बच्ची रोने लगी। एक ऑटो को देखकर मैंने कैब रद्द कर दी, जिसके लिए मुझसे 60 रुपये लिए गए थे।"
राइड कैंसिल करने के बाद उसकी परेशानियां शुरू हो गईं। दिनेश नाम के ड्राइवर ने पहले उसे बार-बार उसे फोन किया। उसे कैब लेने के लिए कहने लगा क्योंकि वह महिला के घर की तरफ 5 किमी आ चुका था। महिला ने उससे माफी मांगी। महिला ने कहा, "मैंने उससे जल्दी आने के लिए कहा क्योंकि मेरा बच्चा रो रहा था। मैंने दो मिनट और इंतजार किया, लेकिन कैब नहीं पहुंची। इसलिए मैंने ऑटोरिक्शा ले लिया।"
माफी मांगने के बावजूद ड्राइवर महिला को लगातार कॉल करना और मैसेज भेजना जारी रखा। इसके बाद उसने बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी के पास बासपुरा में एक अपार्टमेंट में रहने वाली महिला ने 9 अक्टूबर को पुलिस में शिकायत दर्ज करया।
महिला के पास व्हाट्सऐप से डाउनलोड की गई फोटो का स्क्रीनशॉट था जो ड्राइवर ने उसे भेजा था। महिला ने कहा, "मैं तब तक रो रही थी। मेरे पड़ोसियों ने मेरा फोन ले लिया और ड्राइवर को डांटा। मेरे पड़ोसियों ने उसे चेतावनी दी कि उनके पास सभी मैसेज के स्क्रीनशॉट हैं, तो उसने तुरंत मैसेज डिलीट कर दिया और कॉल काट दिया।"
महिला ने पूछा कि राइड कैंसिल करने के बाद ड्राइवर उसका नंबर कैसे एक्सेस कर सका। पुलिस ने एग्रीगेटर से ड्राइवर का विवरण मांगा है। आईपीसी की धारा 354ए यौन उत्पीड़न और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।