ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशपार्क में बैठे कपल से 1000 रुपये की उगाही पड़ी भारी, लड़की ने कर दिया ट्वीट; होम गार्ड गिरफ्तार

पार्क में बैठे कपल से 1000 रुपये की उगाही पड़ी भारी, लड़की ने कर दिया ट्वीट; होम गार्ड गिरफ्तार

पीड़ित महिला ने ट्वीट करके पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'शनिवार शाम को कुंडलहल्ली पार्क हम दोनों बैठे हुए थे। तभी एक होम गार्ड हमारे पास आया और हमारी फोटो खींचने लगा।'

पार्क में बैठे कपल से 1000 रुपये की उगाही पड़ी भारी, लड़की ने कर दिया ट्वीट; होम गार्ड गिरफ्तार
Niteesh Kumarहिन्दुस्तान टाइम्स,बेंगलुरुTue, 31 Jan 2023 07:56 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

बेंगलुरु में एक होम गार्ड को पार्क में बैठने को लेकर कपल से 1000 रुपये की उगाही करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान 47 साल के मंजूनाथ रेड्डी के तौर पर हुई है। व्हाइटफील्ड डिविजन के डीसीपी एस गिरिश ने बताया, 'बीबीएमपी में तैनात रेड्डी ने जोड़े को यह कहकर धमकी दी कि पार्क में बैठने के लिए इजाजत लेनी पड़ती है। इसके बदले गार्ड ने उनसे गूगल पे के जरिए 1000 रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित महिला ने इस घटना के बारे ट्वीट कर दिया। इस आधार पर कार्रवाई करते हुए हमने होम गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है।'

डीसीपी ने बताया कि पीड़ितों को पुलिस स्टेशन आने के लिए कहा गया है। उनकी शिकायत के आधार पर आगे का ऐक्शन लिया जाएगा। यह पब्लिक पार्क है। आरोपी होम गार्ड ने जो किया है वो गलत है। उसने युवा जोड़े का शोषण किया है और उनसे पैसे ऐंठे हैं। इस मामले पर हमारी ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना को लेकर पीड़ितों की ओर से बयान दर्ज कराने का इंतजार किया जा रहा है। 

'पास आया और खींचने लगा हमारी फोटो'
पीड़ित महिला ने ट्वीट करके पूरी घटना के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 'यूनिफॉर्म पहने एक शख्स ने हमसे वसूली की है। शनिवार शाम को कुंडलहल्ली पार्क हम दोनों बैठे हुए थे। तभी एक होम गार्ड हमारे पास आया और हमारी फोटो खींचने लगा। इस पर हमने उससे सवाल किया कि वह ऐसा क्यों कर रहा है और हमारी गलती क्या है? उसने कहा कि वह पुलिसकर्मी है। वह हमसे पूछने लगा कि हम पार्क में क्या कर रहे हैं और यहां पर आने की इजाजत किसने दी? वह हमें केस दर्ज करने की धमकी देने लगा और कहा कि तुम दोनों को पुलिस थाने जाना होगा।'

'सिगरेट पीने का लगाया झूठा आरोप'
महिला ने आगे बताया, 'हम उससे पूछ रहे थे कि आखिर हमने गलत क्या किया है। इस पर वह बोला कि तुम दोनों यहां बगैर इजाजत के बैठे हो और सिगरेट भी पी रहे होगे। हमने कहा कि हमारे पास तो सिगरेट है ही नहीं और हम दोनों यहां पर बहुत ही शांति से बैठे हैं। इसके बावजूद उसने हमसे सवाल-जवाब करना जारी रखा। वह हमारे घर और ऑफिस के बारे में भी पूछने लगा। पुलिसकर्मी ने कहा कि कुछ ले-देकर मामला यहां खत्म कर दो। उसने हमसे 1000 रुपये मांगे। आखिरकार, हमने तंग आकर उसे एक हजार रुपये दे दिए।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें