ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशरसगुल्ले पर लड़ाई: ...और आखिरकार इस राज्य का हो गया रसगुल्ला

रसगुल्ले पर लड़ाई: ...और आखिरकार इस राज्य का हो गया रसगुल्ला

लोकप्रिय मिठाई रसगुल्ले को लेकर पश्चिम बंगाल और ओडिशा के बीच चली आ रही रस्साकशी अब समाप्त हो गई है और यह तय हो गया है कि रसगुल्ला मूल रूप से पश्चिम बंगाल में बनना शुरू हुआ था। पश्चिम बंगाल की...

रसगुल्ले पर लड़ाई: ...और आखिरकार इस राज्य का हो गया रसगुल्ला
एजेंसी,नई दिल्ली Tue, 14 Nov 2017 05:28 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकप्रिय मिठाई रसगुल्ले को लेकर पश्चिम बंगाल और ओडिशा के बीच चली आ रही रस्साकशी अब समाप्त हो गई है और यह तय हो गया है कि रसगुल्ला मूल रूप से पश्चिम बंगाल में बनना शुरू हुआ था।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि उनके राज्य को रसगुल्ले के लिए भौगोलिक संकेत या जीआई का दर्जा दिया गया है। इस समय लंदन में मौजूद ममता ने टवीट किया कि हमारे लिए खुशखबरी है। हम इस बात को लेकर खुश एवं गौरवान्वित हैं कि पश्चिम बंगाल को रसगुल्ले के लिए जीआई का दर्जा दिया गया है।  

इस बात को लेकर पश्चिम बंगाल और पड़ोसी ओडिशा के बीच जून 2015 से इस बात को लेकर कानूनी लड़ाई चल रही है कि रसगुल्ले का मूल कहां है। विश्व व्यापार संगठन के तहत जीआई एक ऐसा संकेत है जो किसी उत्पाद के किसी एक विशेष स्थान से उदभव के बारे में बताता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें