शेख हसीना से हिंडन एयरबेस पर मिले अजीत डोभाल; डेढ़ घंटे तक चली बातचीत, क्या है आगे का प्लान
सूत्रों की मानें तो शेख हसीना यहां एयरक्राफ्ट में रिफ्यूलिंग के बाद किसी अन्य देश को रवाना हो सकती हैं। फिलहाल, भारतीय वायु सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियां उन्हें सुरक्षा दे रही हैं।
बांग्लादेश की नेता शेख हसीना सोमवार शाम गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर पहुंचीं। उनका ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट बांग्लादेश से यहां शाम करीब 5:30 बजे उतरा। इस दौरान हिंडन एयरबेस में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी पहुंचे थे। वह डेढ़ घंटे से अधिक समय तक यहां रुके। शाम करीब 7 बजे उनका काफिला हिंडन एयरबेस से बाहर निकला। अजीत डोभाल यहां से एलिवेटेड रोड होते हुए नई दिल्ली रवाना हो गए। शेख हसीना अभी भी हिंडन एयर बेस में ही रुकी हुई हैं।
इससे पहले, शाम करीब 4 बजे ही हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के बाहर चहल-पहल बढ़ गई थी। स्थानीय पुलिसकर्मियों के साथ वायुसेना के सुरक्षाकर्मियों ने चौकसी बढ़ा दी थी। लगभग साढ़े 5 बजे शेख हसीना का एयरक्राफ्ट हिंडन एयरबेस पर पहुंच गया। इस दौरान एनएसए अजीत डोभाल का काफिला भी हिंडन एयफोर्स स्टेशन पहुंचा। एनएसए करीब डेढ़ घंटे यहां रुके। इस दौरान पूरी गोपनीयता बरती गई। एयरबेस के स्थानीय अधिकारियों व पुलिस की ओर से जानकारी नहीं दी गई है।
पीएम मोदी से मिले एस. जयशंकर
सूत्रों की मानें तो शेख हसीना यहां एयरक्राफ्ट में रिफ्यूलिंग के बाद किसी अन्य देश को रवाना हो सकती हैं। फिलहाल, भारतीय वायु सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियां उन्हें सुरक्षा प्रदान कर रही हैं। यह भी बताया जा रहा है कि उन्हें किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। इस बीच, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। शेख हसीना का सैन्य विमान उनके देश में उथल-पुथल के बीच दिल्ली से लगे गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर उतरा। वह भारत के रास्ते लंदन जा सकती हैं। माना जाता है कि जयशंकर ने पीएम मोदी को पड़ोसी देश में बदलते घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। हालांकि, बैठक के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।