ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशBakrid 2017: पीएम मोदी ने दी ईद-उल-अजहा की बधाई, पढ़ें लोकप्रिय बधाई संदेश

Bakrid 2017: पीएम मोदी ने दी ईद-उल-अजहा की बधाई, पढ़ें लोकप्रिय बधाई संदेश

आज शनिवार को पूरे देश में ईद-उल-जुहा यानी बकरीद मनाई जा रही है। इस दिन कुर्बानी देने की मान्यता है। जो लोग बकरा या अन्य जानवर खरीद सकते हैं वह कुर्बानी देते हैं और एक दूसरे को दावत देकर ईद-उल-जुहा की...

Bakrid 2017: पीएम मोदी ने दी ईद-उल-अजहा की बधाई, पढ़ें लोकप्रिय बधाई संदेश
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 02 Sep 2017 07:34 AM
ऐप पर पढ़ें

आज शनिवार को पूरे देश में ईद-उल-जुहा यानी बकरीद मनाई जा रही है। इस दिन कुर्बानी देने की मान्यता है। जो लोग बकरा या अन्य जानवर खरीद सकते हैं वह कुर्बानी देते हैं और एक दूसरे को दावत देकर ईद-उल-जुहा की बधाई देते हैं।

ईद-उल-जुहा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है।

 

इंटरनेट ने जब पुरी दुनिया को मोबाइल में समेट दिया है तो ऐसे में लोग दूर देश या स्थान में बसे अपनों को सोशल मीडिया से बधाई देना नहीं भूलते। लोग वॉट्सएप, फेसबुक और अन्य मैसेंजर एप्स के जरिए बधाई दे रहे हैं। हम आपको यहां कुछ ऐसे संदेशों के बारे में बता रहे हैं जो सोशल मीडिया में खासे पॉपुलर हो रहे हैं-

बकरीद के लोकप्रिय मैसेजेस..
मुबारक हो आपको खुदा की दी हुई यह जिंदगी, खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी, गम का साया कभी आप पर ना आए दुआ है यह हमारी, आप सदा यूं ही मुस्कराएं, ईद मुबारक...

सूरज की किरणें, तारों की बहार, चांद की चांदनी अपनों का प्यार… आपका हर पर हो खुशहाल,  मुबारक हो आपको बकरीद का त्यौहार...

पानी झलकता है, फूल महकता है, और हमारा दिल तड़पता है, आपको बकरीद मुबारक कहने के लिए...


चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको, धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको… दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से, हम दुआ करते हैं वो मिल जाए आपको...

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें