राम मंदिर उद्घाटन के बीच माहौल बिगाड़ने की कोशिश, मंदिर की तस्वीर पर पाकिस्तानी झंडे लहराने वाला गिरफ्तार
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पावन मौके पर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश हुई है। पुलिस ने सोमवार को अयोध्या राम मंदिर की तस्वीर पर पाकिस्तानी झंडे लहराने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
Ayodhya ram mandir: भारत के स्वर्णिम इतिहास में 22 जनवरी की तारीख सदा-सदा के लिए अमर हो गई। 500 साल के लंबे इंतजार के बाद रामलला टेंट से मंदिर में प्रवेश कर गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य यजमान के रूप में भगवान राम की अयोध्या मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की। इस दौरान अयोध्या ही नहीं पूरा देश राममय हो गया है। उधर, इस पावन मौके पर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश हुई है। पुलिस ने अयोध्या राम मंदिर की तस्वीर पर पाकिस्तानी झंडे लहराने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने सोमवार को कहा कि कर्नाटक के गडग जिले में एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर अयोध्या के राम मंदिर की एक आपत्तिजनक तस्वीर साझा करने के आरोप में हिरासत में लिया गया। वायरल फेसबुक पोस्ट में राम मंदिर के ऊपर पाकिस्तानी झंडे दिखाए गए हैं और नीचे 'बाबरी मस्जिद' लिखा हुआ है।
पोस्ट वायरल होने के बाद गडग में हिंदू समर्थक कार्यकर्ताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। जिसके बाद शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ताजुद्दीन दफेदार नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने आरोपी से सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट करवा दी है।
पूछताछ में क्या बोला आरोपी
गडग के पुलिस अधीक्षक बाबासाब नेमागौड ने कहा, "आरोपी गडग का स्थानीय निवासी है। हम जांच कर रहे हैं कि क्या वह किसी संगठन से जुड़ा है। हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है।" पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने फेसबुक पर पोस्ट देखी और गलती से इसे शेयर कर दिया। आगे की जांच चल रही है।
गौरतलब है कि यह गिरफ्तारी अयोध्या में राम मंदिर के रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्रतिष्ठा के अनुष्ठान और उत्सव का नेतृत्व किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।