ayodhya election result disappointed Lakshman of ramayan serial - India Hindi News अयोध्या वाली सीट के नतीजे से 'रामायण' के लक्ष्मण भी निराश, बोले- मैंने पहले ही कहा था..., India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsayodhya election result disappointed Lakshman of ramayan serial - India Hindi News

अयोध्या वाली सीट के नतीजे से 'रामायण' के लक्ष्मण भी निराश, बोले- मैंने पहले ही कहा था...

रामानंद सागर के चर्चित 'रामायण' सीरियल में लक्ष्मण का रोल अदा करने वाले अभिनेता सुनील लाहिड़ी ने भी इस नतीजे पर निराशा जाहिर की है। उनका कहना है कि अयोध्या का रिजल्ट निराश करने वाला है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 6 June 2024 12:14 PM
share Share
Follow Us on
अयोध्या वाली सीट के नतीजे से 'रामायण' के लक्ष्मण भी निराश, बोले- मैंने पहले ही कहा था...

लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को अयोध्या वाली सीट फैजाबाद से भी हार मिली है। इसे लेकर पूरे देश में ही चर्चा जोरों पर है। विपक्ष के नेता इस नतीजे को भाजपा की हिंदुत्व की राजनीति के खिलाफ जनादेश बता रहे हैं। वहीं भाजपा के नेताओं में भी इसे लेकर निराशा है। रायबरेली से भाजपा उम्मीदवार रहे दिनेश प्रताप सिंह ने भी कहा कि हमें अयोध्या के नतीजों से निराशा है। इस बीच रामानंद सागर के चर्चित 'रामायण' सीरियल में लक्ष्मण का रोल अदा करने वाले अभिनेता सुनील लाहिड़ी ने भी इस नतीजे पर निराशा जाहिर की है।

सुनील लाहिड़ी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर कहा, 'जय श्री राम। इलेक्शन के रिजल्ट देकर बहुत निराशा हुई। इसीलिए मैं कहता था कि वोट दो, वोट दो। किसी ने नहीं सुनी। अब गठबंधन की सरकार बनेगी। क्या यह 5 साल तक मजबूती से चल पाएगी। मुझे इस बात की खुशी है कि दो लोग इलेक्शन जीते हैं, जिन्हें मैं बहुत पसंद करता हूं। एक कंगना रनौत हिमाचल की मंडी सीट से जीत गई हैं तो मेरठ से मेरे बड़े भाई अरुण गोविल जीते हैं।' सुनील लाहिड़ी ने रामायण सीरियल में भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण का किरदार अदा किया था। वहीं अरुण गोविल ने भगवान राम का रोल किया था।

बता दें कि अयोध्या में भाजपा की हार ने पार्टी के अंदर भी सवाल खड़े किए हैं। यहां से लल्लू सिंह पराजित हुए हैं और उनके स्थान पर सपा कैंडिडेट अवधेश प्रसाद पासी को वहां से जीत मिली है। गौरतलब है कि भाजपा को यूपी में 33 सीटें ही मिली हैं, जबकि 2019 के आम चुनाव में उसे 62 सीटें मिली थीं। ऐसे में भाजपा को लगा यह झटका उसकी चिंताएं बढ़ाने वाला है। दिल्ली में आज भाजपा के शीर्ष नेताओं की मीटिंग भी चल रही है, जिसमें अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह समेत कई सीनियर नेता मौजूद हैं। यही नहीं महाराष्ट्र में हार के चलते राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने तो इस्तीफे की ही पेशकश कर दी है।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।