ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशसनातन पर आक्रमण फैशन बन गया है, मेनका गांधी के बयान पर इस्कॉन का पलटवार

सनातन पर आक्रमण फैशन बन गया है, मेनका गांधी के बयान पर इस्कॉन का पलटवार

Maneka Gandhi: मेनका गांधी ने कहा था, 'इस्कॉन गौशालाएं चलाता है और बड़ी-बड़ी जमीनों समेत सरकार से कई लाभ हासिल करता है।' भाजपा सांसद ने आंध्र प्रदेश की गौशाला का जिक्र करते हुए ये आरोप लगाए थे।

सनातन पर आक्रमण फैशन बन गया है, मेनका गांधी के बयान पर इस्कॉन का पलटवार
Himanshu Jhaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली।Wed, 27 Sep 2023 11:48 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद मेनका गांधी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISKON) पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने इस्कॉन पर गायों को कसाइयों के हाथों बेचने का आरोप लगाया था। अब इस्कॉन ने भी उनपर पलटवार किया है। मंदिर संगठन ने कहा है कि सनातन धर्म पर आक्रमण करना देश में फैशन बन गया। 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इस्कॉन ने मेनका गांधी के दावे को सिरे से खारिज कर दिया। गाय संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए इस्कॉन ने कहा कि वे 60 से अधिक गौशालाएं संचालित करते हैं, जो सैकड़ों गायों और बछड़ों की उनके पूरे जीवन भर देखभाल करते हैं। इसके अलावा इस्कॉन ने अनंतपुर गौशाला को लेकर एक पशु चिकित्सक का पत्र भी ट्वीट किया है।

आपको बता दें कि मेनका गांधी ने इस्कॉन में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। उन्होंने इस्कॉन को देश का 'सबसे बड़ा धोखा' करार दिया था। मेनका गांधी ने कहा था, 'इस्कॉन गौशालाएं चलाता है और बड़ी-बड़ी जमीनों समेत सरकार से कई लाभ हासिल करता है।' भाजपा सांसद ने आंध्र प्रदेश की गौशाला का जिक्र करते हुए ये आरोप लगाए थे।

मेनका गांधी ने कहा कि वह इस्कॉन की अनंतपुर गौशाला गईं थीं, जहां एक भी ऐसी गाय नहीं मिली जो दूध देती थी। पूरी डेयरी में कोई बछड़ा नहीं था। उन्होंने कहा, 'डेयरी में एक भी दूध नहीं देने वाली गाय नहीं थी। एक भी बछड़ा वहां नहीं था। इसका मतलब है कि सभी को बेच दिया गया।' उन्होंने आगे कहा, 'ISKCON अपनी सभी गायों को कसाइयों के हाथों बेच रहा है। ऐसा काम कोई और नहीं करता है। वे सड़कों पर हरे राम हरे कृष्णा गाते रहते हैं। लेकिन उनके जितनी गायों को कसाइयों को कोई और नहीं बेचता होगा।'

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े