ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशassembly election result : रिजल्ट घोषित होने से पहले चुनाव आयोग ने जारी किए निर्देश

assembly election result : रिजल्ट घोषित होने से पहले चुनाव आयोग ने जारी किए निर्देश

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम मंगलवार को आएंगे। चुनाव परिणामों के गिनती के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतगणना के एक दिन पहले चुनाव आयोग...

assembly election result : रिजल्ट घोषित होने से पहले चुनाव आयोग ने जारी किए निर्देश
नयी दिल्ली। एजेंसी Tue, 11 Dec 2018 03:57 AM
ऐप पर पढ़ें

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम मंगलवार को आएंगे। चुनाव परिणामों के गिनती के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतगणना के एक दिन पहले चुनाव आयोग ने मुख्य चुनाव अधिकारियों (सीईओ) को याद दिलाया कि उम्मीदवारों को हर चरण के बाद नतीजे हर हाल में सौंपे जाएं।
मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ, मिजोरम और तेलंगाना के सीईओ को अप्रैल 2014 के निर्देश याद दिलाते हुए आयोग ने कहा कि पर्यवेक्षक और पीठासीन अधिकारी सब कुछ जांच करने पर हर चरण के बाद उम्मीदवारों के आधार पर नतीजों पर हस्ताक्षर करें। आयोग ने सात दिसंबर के अपने पत्र में कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि हर चरण की मतगणना के नतीजे तुरंत बोर्ड पर प्रमुखता से प्रदर्शित किये जाएं। आयोग के सूत्रों ने कहा कि इससे भ्रम की स्थिति पैदा नहीं होगी और अनुचित तरीके अपनाने की आशंका दूर होगी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें