ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशविधानसभा उपचुनाव: 44 प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे, 77 करोड़पति

विधानसभा उपचुनाव: 44 प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे, 77 करोड़पति

अलग-अलग राज्यों में होने जा रहे विधानसभा और लोकसभा उपचुनावों के 235 प्रत्याशियों में से 44 के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। चुनावी प्रक्रिया पर नजर रखने वाले और सुधारों के लिए काम करने वाली संस्था...

विधानसभा उपचुनाव: 44 प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे, 77 करोड़पति
पीटीआई,नई दिल्लीWed, 27 Oct 2021 05:14 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

अलग-अलग राज्यों में होने जा रहे विधानसभा और लोकसभा उपचुनावों के 235 प्रत्याशियों में से 44 के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। चुनावी प्रक्रिया पर नजर रखने वाले और सुधारों के लिए काम करने वाली संस्था असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।

एडीआर ने 14 राज्यों में 3 लोकसभा और 30 विधानसभा सीटों पर आगामी उपचुनाव के 265 उम्मीदवारों में से 261 के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया गया है। इन सभी सीटों पर 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी। विधानसभा उपचुनाव के लिए 235 उम्मीदवारों के हलफनामे के विश्लेषण में पाया गया कि 44 उम्मीदवार (19 फीसदी) ने अपने खिलाफ आपराधिक मुकदमे बताए हैं।

एडीआर रिपोर्ट में कहा गया है, ''इनमें से 36 (15 फीसदी) ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदमों की जानकारी दी है।'' यह भी बताया गया है कि कुल 77 यानी 33 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं और विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 2.99 करोड़ है। 235 में से 93 उम्मीदवारों ने खुद पर कर्ज बताए हैं, इनमें 18 महिलाएं हैं।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें