असम पुलिस की फायरिंग में मेघालय के 5 लोगों की मौत, दोनों राज्यों में तनाव; इंटरनेट बंद
असम के फॉरेस्ट गार्ड्स की गोलीबारी में मेघालय के 5 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना से असम और मेघालय के बीच तनाव पैदा हो सकता है। मेघालय के पश्चिम जयंतिया हिल्स के मुकरोह गांव में यह घटना हुई है।

इस खबर को सुनें
असम के फॉरेस्ट गार्ड्स की गोलीबारी में मेघालय के 5 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना से असम और मेघालय के बीच तनाव पैदा हो सकता है। मेघालय के पश्चिम जयंतिया हिल्स के मुकरोह गांव में यह घटना हुई है। इससे तनाव फैल गया है और 7 जिलों में इंटरनेट बंद करना पड़ा है। सूत्रों का कहना है कि यह घटना मंगलवार को सुबह 7:30 बजे हुई जब ग्रामीण जंगल से छोटे ट्रकों में लकड़ियां भरकर लौट रहे थे। असम के वनरक्षकों ने यह फायरिंग जिस इलाके में की है, वह भी मेघालय का ही हिस्सा है। इस इलाके को लेकर असम और मेघालय के बीच विवाद रहा है। गवाहों के मुताबिक असम के फॉरेस्ट गार्ड्स ने गाड़ियों के टायरों पर गोलियां मारीं, जिससे उनके पहिये वहीं धंस गए।
इस पर ट्रक ड्राइवरों और लकड़ियां लेकर आ रहे ग्रामीणों से शोर मचाया। इस पर आसपास के गांवों के लोग इकट्ठे हो गए। भीड़ में घिरने के बाद वनरक्षकों की ओर से फायरिंग कर दी गई, जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक शख्स की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। अपुष्ट खबरों के मुताबिक गुस्साए ग्रामीणों ने वनरक्षकों पर भी हमला कर दिया, जिसमें एक की मौत हो गई। कई फॉरेस्ट गार्ड्स बुरी तरह से घायल हुए हैं। इस घटना की पुष्टि मेघालय के डिप्टी आईजी डेविस एनआर मारक ने भी की है। उन्होंने कहा कि यह दुखद घटना हुई है और वह मौके पर जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फायरिंग के वीडियो
उन्होंने कहा कि जो जानकारी मिली है, वह चिंताजनक है। मैं घटनास्थल पर जा रहा हूं ताकि पूरे वाकये की जानकारी ली जा सके। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दिखता है कि ग्रामीणों और वनरक्षकों के बीच झड़प हो रही है। एक वीडियो में दिखता है कि कैसे वनरक्षक राइफल से गोलियां चला रहे हैं। वह भीड़ को मौके से हटने की बात कहते हैं और गोलियां चला देते हैं। वीडियो में एक ग्रामीण कहता है कि इन वनरक्षकों ने राइफलें निकाल ली हैं और फायरिंग कर सकते हैं। इसके कुछ सेकेंड्स बाद ही वनरक्षकों की ओर से फायरिंग हो जाती है। इसके बाद भगदड़ मच जाती है और कुछ लोगों को गोलियां भी लगती हैं।
पीड़ित परिवारों को 5 लाख मदद का ऐलान, इंटरनेट बंद
इस घटना का मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय मीटिंग बुलाई है। उन्होंने मेघालय के 7 जिलों में इंटरनेट सेवाओं को फिलहाल स्थगित करने का आदेश दिया है। इसके अलावा मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपये की राहत राशि देने का ऐलान मेघालय सरकार की ओर से किया गया है। इस मामले में मेघालय पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।