बुजुर्ग माता-पिता ने बेटे को डंडे से पीटकर मार डाला, जवान लड़के ने की थी कौन सी हरकत
रिपोर्ट के मुताबिक, 71 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय उसकी पत्नी को इस केस में गिरफ्तार कर लिया गया है। इन पर आरोप है कि उन्होंने मानसिक रूप से बीमार अपने 32 साल की बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
असम के करीमगंज जिले में माता-पिता की ओर से अपने बेटे की हत्या का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 71 वर्षीय व्यक्ति और 55 वर्षीय उसकी पत्नी को इस केस में गिरफ्तार किया गया है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने मानसिक रूप से बीमार अपने 32 साल की बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। हालांकि, मृतक का शव बाद में तालाब में तैरता हुआ मिला। इसके कुछ देर बाद ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें आरोपी पेरेंट्स अपने बच्चे को ठंडे से पीटते नजर आ रहे हैं।
मृतक की पहचान सुहैल अहमद के तौर पर हुई है जो कि करीमगंज के खुद पुरहुरिया इलाके का रहने वाला था। यह जगह भारत-बांग्लादेश इंटरनेशनल बॉर्डर के करीब है। बताया जा रहा है कि पीड़ित लंबे समय से अपने माता-पिता के साथ ही घर में रहता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुहैल अज्ञात मानसिक समस्या से जुझ रहा था। ऐसे में उसके अजीब बर्ताव से उसके पेरेंट्स तंग आ गए थे। उन्होंने बताया कि सुहैल ने शुक्रवार के अपने ही घर में आग लगाने की कोशिश की। यह देखकर उसके माता-पिता एकदम भड़क गए और उसकी पिटाई करने लगे।
देर तक डंडे से बेटे को पीटा
स्थानीय लोगों के मुताबिक, सुहैल की काफी देर तक डंडे से पिटाई की गई। इसके कुछ देर बाद तक उसका कुछ पता नहीं चला। मगर, रात के करीब 10 बजे उसकी डेडबॉडी तालाब में तैरती दिखाई दी। ऐसे में घटना की जानकारी पुलिस तक पहुंचाई गई और शव को बाहर निकाला गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को उन्होंने देखा है। हालांकि, आरोपी माता-पिता का दावा है कि यह काफी पुराना है। दूसर ओर, स्थानीय लोगों की कहना है कि पेरेंट्स की पिटाई के चलते ही सुहैल की मौत हुई। ऐसे में पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।