सेना का प्रचंड अभियान, जम्मू-कश्मीर में खुदेगी आतंकियों की कब्र; मोर्चे पर होंगे 2000 जवान
इन दिनों लगातार हो रहे आतंकी हमले सुरक्षा के लिहाज से सिरदर्द बन गए हैं। घाटी में आतंकियों से लोहा लेने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया जाएगा।
बीते कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में अक्सर कोई न कोई आतंकी हमले सामने आते रहे हैं। वहीं, सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ भी जारी है। कुल मिलाकर घाटी के गर्म हालात ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। सीमा पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय पहले ही कई कदम उठा चुका है। अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जम्मू-कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया जाएगा।
पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में एक के बाद एक आतंकी हमले हो रहे हैं। आतंकी कभी सेना के कैंपों पर तो कभी सेना के काफिले पर हमले कर रहे हैं। उनके साथ हुई गोलीबारी में कई सैनिकों की जान चली गई। ऐसे में घाटी की सुरक्षा केंद्र के लिए सिरदर्द बन गई है। उग्रवादियों का दमन कैसे किया जाए इस पर चर्चा चल रही है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, घाटी में सुरक्षा कड़ी करने का फैसला किया गया है।
मूल रूप से, ओडिशा से बीएसएफ जवानों को जम्मू-कश्मीर में ट्रांसफर किया जाएगा। शुरुआत में बीएसएफ की दो बटालियन रियासी, किश्तवाड़, कठुआ जिलों में भेजी जाएंगी। कुछ दिनों बाद दो हजार सैनिकों की एक और बटालियन जम्मू भेजने का निर्णय लिया गया।
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि जम्मू के पहाड़ी इलाकों में 40 से 50 आतंकी छिपे हुए हैं। जम्मू क्षेत्र में घुसपैठ करने वाले आतंकवादी प्रशिक्षित हैं। उनके पास आधुनिक हथियार भी हैं। छिपे हुए आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए जम्मू में पहले से ही 500 पैरा स्पेशल फोर्स कमांडो को तैनात किया गया है। सेना न केवल आतंकवादी ठिकानों को रोकने के लिए निगरानी बढ़ा रही है, बल्कि कश्मीर घाटी में आतंकवादियों को समर्थन देने वाले संदिग्ध स्थानों पर भी निगरानी बढ़ा रही है। यही वजह है कि केंद्र इस बार अधिक संख्या में बीएसएफ जवानों की तैनाती करने जा रहा है।