ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशबौखलाया पाकः जम्मू-कश्मीर में 4 दिन में 13 आतंकी ढेर, सीमा पार से पाकिस्तान ने की फायरिंग

बौखलाया पाकः जम्मू-कश्मीर में 4 दिन में 13 आतंकी ढेर, सीमा पार से पाकिस्तान ने की फायरिंग

पाकिस्तान ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर केजी सेक्टर में छोटे हथियारों से रात 8.30 बजे से फायरिंग शुरू की। पाक ने इस दौरान ऑटोमेटिक और मोर्टार से भारतीय सीमा की ओर गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी पाक की...

अनंतनाग में सुरक्षाबलों पर हमला
1/ 2अनंतनाग में सुरक्षाबलों पर हमला
Army
2/ 2Army
श्रीनगर, एजेंसीSun, 11 Jun 2017 06:39 AM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर केजी सेक्टर में छोटे हथियारों से रात 8.30 बजे से फायरिंग शुरू की। पाक ने इस दौरान ऑटोमेटिक और मोर्टार से भारतीय सीमा की ओर गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी पाक की इस कार्रवाई का जमकर जवाब दिया।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने आतंकियों की नापाक कोशिश को नाकाम कर दिया है। सुरक्षा बलों ने गुरेज सेक्टर में घुसपैठ कर रहे आतंंकियों को भगा दिया। इस दौरान एक घुसपैठिया जवानों की फायरिंग में मारा गया। वहीं जवानों को घुसपैठिये के पास से एक हथियार भी बरामद भी हुआ। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। सेना की ओर से जारी किए एक बयान में कहा गया है कि भारतीय सुरक्षाबलों ने पिछले चार दिनों में 13 सशस्त्र घुसपैठिए मार गिराया है, घाटी में पाक द्वारा आतंक फैलाने के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहेगा।

जवानों पर फायरिंग

वहीं जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमला हुआ। अनंतनाग में आतंकियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाया और उनकी गाड़ी पर फायरिंग की। फायरिंग काजीगुंड में हुई। इस दौरान एक कार सवार नागरिक घायल हो गया। आतंकी हमले में सुरक्षाबल के जवान सुरक्षित हैं। जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने भी फायरिंग की। 

इससे पहले सेना ने कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के समीप पिछले तीन दिन में घुसपैठ की पांचवीं कोशिश को विफल करते हुए शुक्रवार को छह आतंकवादियों को मार गिराया। इसके साथ ही इस अवधि में मारे गए घुसपैठियों की संख्या बढ़कर 13 हो गई।

इस बारे में विवरण देते हुए सेना के अधिकारी ने बताया कि सीमा पार से घाटी में चुपके से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों की आवाजाही को सैनिकों ने देखा। इसके बाद उरी में गुरुवार से घुसपैठ-रोधी अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान छह आतंकियों को मार गिराया गया। अधिकारी ने बताया कि सैनिकों ने घुसपैठियों को ललकारा, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान छह आतंकवादी मार गिराए गए।

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया था कि सैनिकों ने 24 घंटे के भीतर नियंत्रण रेखा के समीप कई सेक्टरों में सीमा पार से घुसपैठियों को भारत में भेजने की पाकिस्तानी सेना की कई कोशिशों को विफल कर दिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान सात आतंकी मारे गए।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें