ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशअपने दोस्तों को Whatsapp पर भेजें ये शानदार April Fool संदेश

अपने दोस्तों को Whatsapp पर भेजें ये शानदार April Fool संदेश

हर साल 1 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय मूर्खता दिवस यानि अप्रैल फूल डे मनाया जाता...

Surenderलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 01 Apr 2018 08:10 AM

April Fools Day पर भेजें ये मैसेज...

April Fools Day पर भेजें ये मैसेज...1 / 2

हर साल 1 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय मूर्खता दिवस यानि अप्रैल फूल डे मनाया जाता है। ब्रितानी राजा रिचर्ड द्वितीय और बोहेमिया की रानी एनी ने अपनी सगाई की तारीख 32 मार्च यानि 1 अप्रैल रखकर पहली बार लोगों को मूर्ख बनाया था। उसके बाद ये सिलसिला अलग-अलग देशों में विभिन्न कारणों के कारण मनाया जाने लगा। इस दिन आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या जानकारों से हल्के-फुल्के मजाक करके मजा उठा सकते हैं। इन संदेशों को वॉट्सऐप, या टेक्स्ट मैसेज भेजकर अपने दोस्तों को मूर्ख बना सकते हैं।

जानिए पहली बार किसने किसको बनाया April Fool, क्या है इसका इतिहास...

1.
संता 1 अप्रैल के दिन बस में चढ़ा,
कंडक्टर ने टिकट मांगा
तो 10 रुपये देकर टिकट ने लिया
फिर हंसते हुए बोला
.
.
April Fool, मेरे पास तो बस का पास है..

2.
-W6y w0y w8y w9x
नहीं समझे? इसे उल्टा करके देखों!
.
.
.
.
.
.
.
.
LOLz!
जब सीधा समझ नहीं आया तो उल्टा क्या खाक समझ आएगा। “HAPPY APRIL FOOL”

3.
पागल हैं वो लोग जो 14 फरवरी को प्रपोज करते हैं! मेरी मानों तो 1 अप्रैल को प्रपोज करो। मान गई तो कूल, वरना कह देना अप्रैल फूल

अगली स्लाइड में पढ़ें अन्य संदेश..

अन्य April Fool संदेश..

अन्य April Fool संदेश..2 / 2

4.
एक रीसर्च में यह बात सामने आई है कि बेवकूफ लोग मैसेज पढ़ते हुए अंगूठे का इस्तेमाल करते हैं!
बहुत देर हो गई! अब तुम उंगली बदलने की कोशिश मत करना!

5.
एक रिसर्च में बताया गया है कि जीभ बाहर रखते हुए सांस नहीं ली जा सकती है।
इसे पढ़ने के बाद आप ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं, मगर आप बिल्कुल एक कुत्ते की तरह लग रहे हैं।
April Fools Day