ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशजयंती पर पीएम मोदी ने एपीजे अब्दुल कलाम को दी श्रद्धांजलि, अमित शाह ने भी किया याद, जानें- किसने क्या कहा

जयंती पर पीएम मोदी ने एपीजे अब्दुल कलाम को दी श्रद्धांजलि, अमित शाह ने भी किया याद, जानें- किसने क्या कहा

भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक भारत रत्न डॉ. अब्दुल कलाम की आज जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य नेताओं ने उन्हें याद कर अपनी...

जयंती पर पीएम मोदी ने एपीजे अब्दुल कलाम को दी श्रद्धांजलि, अमित शाह ने भी किया याद, जानें- किसने क्या कहा
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली।Thu, 15 Oct 2020 10:00 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक भारत रत्न डॉ. अब्दुल कलाम की आज जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य नेताओं ने उन्हें याद कर अपनी श्रद्धाजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया, 'डॉ. कलाम को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। एक वैज्ञानिक और राष्ट्रपति के रूप में भारत के विकास के प्रति उनके अमिट योगदान को कभी नहीं भूलाया जा सकता है। उनकी जीवन यात्रा लाखों लोगों को ताकत देती है।'

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम एक दूरदर्शी नेता और भारत के अंतरिक्ष और मिसाइल कार्यक्रमों के वास्तुकार थे, जो हमेशा एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना चाहते थे। विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में उनकी अमर विरासत प्रेरणा का प्रतीक है।'

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. कलाम को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, 'शुचिता, सादगी व कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल, प्रेरक शिक्षक, पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न, 'मिसाइलमैन' डॉ. एपीजे. अब्दुल कलाम जी को जयंती पर श्रद्धापूर्ण नमन। 'भारतीयता' की सभी परिभाषाएं आपमें पूर्णता प्राप्त करती हैं। आपका व्यक्तित्व-कृतित्व युगों तक हम सभी का मार्गदर्शन करता रहेगा।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें