आंध्र प्रदेश: CM जगन मोहन रेड्डी के मंत्री ने पुलिस अधिकारी को कहे अपशब्द और धमकाया, वीडियो वायरल; बीजेपी बोली- गिरफ्तारी हो
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी बुधवार को चार दिनों के लंबे दौरे पर विशाखापट्टनम पहुंचे। सीएम यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हैं। लेकिन सीएम के इस दौरे के पहले ही दिन...
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी बुधवार को चार दिनों के लंबे दौरे पर विशाखापट्टनम पहुंचे। सीएम यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हैं। लेकिन सीएम के इस दौरे के पहले ही दिन यहां विवाद भी हो गया। दरअसल राज्य के पशुपालन मंत्री सिदीरी अप्पाला राजू का एक वीडियो सामने आया। इस वीडियो में वो एक पुलिस इंस्पेक्टर को धमकी देते सुनाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं वो इस वीडियो में पुलिस अधिकारी को अपशब्द कहते भी सुनाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि जहां मुख्यमंत्री पहुंचे थे उस आश्रम में मंत्री के कुछ फॉलोअर्स घुसना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया था, जिसके बाद यह सारा विवाद सामने आया।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए विशाखापट्टनम एयरपोर्ट से कई किलोमीटर पहले ही सड़क को बंद कर दिया था। एयरपोर्ट जाने वाले यात्री हवाईअड्डे से कई किलोमीटर दूर फंस गए थे। जिसके बाद यह यात्री धरना पर बैठ गए और उन्होंने हैरानी जताई कि आखिर कैसे उन्हें एयरपोर्ट जाने से रोका जा सकता है।
एक वीडियो क्लिप के जरिए दावा किया गया है कि सीएम के दौरे को देखते हुए एयरपोर्ट-गोपालापल्टनम-पेडूरुथी सड़क पर स्थित सभी दुकानों और अन्य व्यापारिक गतिधियों को बंद कर दिया गया था। दिलचस्प बात यह है कि इस रास्ते में एक सरकारी शराब की दुकान खुली हुई थी। विशाखापट्टनम के सिटी कमिश्नर ऑफ पुलिस मनीष सिन्हा ने न्यूज एजेंसी 'PTI' को बताया कि यह सारी व्यवस्थाएं सुरक्षा प्रोटोकॉल को देखते हुए की गई थीं।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'कोई भी व्यापार बंद नहीं कराया गया था। सीएम के काफिले के मद्देनजर सुरक्षा प्रोटोकॉल को देखते हुए एयरपोर्ट रोड को ब्लॉक किया गया था। पशुपालन मंत्री द्वारा पुलिस अधिकारी से बदसलूकी किये जाने के मामले पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि मंत्री को अंदर जाने से नहीं रोका गया था। लेकिन जो लोग उनके साथ थे उनको रोका गया था क्योंकि उनके पास अंदर जाने का पास नहीं था। मंत्री अकेले अदर नहीं गए और वहां से लौट गए।
मुख्यमंत्री ने शारदा पीठम का दौरा किया। पशुपालन मंत्री अपने फॉलोअर्स के साथ यहां पहुंचे थे लेकिन आश्रम के अंदर जाने की इजाजत सिर्फ उन्हें ही दी गई थी। जिसके बाद मंत्री एक पुलिस इंस्पेक्टर के साथ बहस करते नजर आए।
पुलिस इंस्पेक्टर के साथ उलझने के बाद रेड्डी के मंत्री इस बात पर अड़ गए कि पुलिस कमिश्नर खुद वहां आकर इस पूरे मामले में सफाई दें। इधर इस घटना पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के राज्य महासचिव एस विष्णुधरन रेड्डी ने पशुपालन मंत्री के व्यवहार की आलोचना की और उन्हें कैबिनेट से तुरंत हटाने की मांग भी की। उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए।