An RSS worker hacked to death in Palakkad kerala today - India Hindi News केरल में फिर RSS वर्कर की बेरहम हत्या, शरीर पर मिले 50 से ज्यादा घाव, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsAn RSS worker hacked to death in Palakkad kerala today - India Hindi News

केरल में फिर RSS वर्कर की बेरहम हत्या, शरीर पर मिले 50 से ज्यादा घाव

केरल के पल्लकड़ में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या की खबर मिली है। खबर के मुताबिक, यह कार्यकर्ता सोमवार सुबह करीब 9 बजे अपने परिवार के साथ कहीं जा रहा था, तभी उसपर हमला किया गया। मृतक की पहचान 27 वर्षीय...

priyanka एएनआई, पल्लकड़Mon, 15 Nov 2021 12:08 PM
share Share
Follow Us on
केरल में फिर RSS वर्कर की बेरहम हत्या, शरीर पर मिले 50 से ज्यादा घाव

केरल के पल्लकड़ में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या की खबर मिली है। खबर के मुताबिक, यह कार्यकर्ता सोमवार सुबह करीब 9 बजे अपने परिवार के साथ कहीं जा रहा था, तभी उसपर हमला किया गया। मृतक की पहचान 27 वर्षीय एस संजीत के तौर पर हुई है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आरएसएस कार्यकर्ता अपनी पत्नी के साथ सफर कर रहा था। बीजेपी जिला अध्यक्ष केएम हरीदास ने इस हत्या के लिए सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया पर आरोप लगाया है, जो कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई की राजनीतिक इकाई है।

पुलिस ने बताया कि संजीत के शरीर पर 50 से ज्यादा बार धारधार हथियार से वार के निशान मिले हैं। हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। फिलहाल जांच जारी है। 


 

— ANI (@ANI) November 15, 2021

हालांकि, यह पहली बार नहीं जब केरल में आरएसएस वर्कर की जान ली गई हो। इसी साल फरवरी में भी एक आरएसएस कार्यकर्ता की मौत के बाद राज्य में बीजेपी और हिंदू संगठनों ने बंद का आह्वान किया था। उस समय चेर्थला के पास नगमकुलनगरा इलाके में आरएसएस और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के बीच हुई झड़प में संघ के कार्यकर्ता नंदू की मौत हो गई थी। एसडीपीआई इस्लामिक संगठन पीएफआई की राजनीतिक इकाई है।