एयर एशिया विमान की हैदराबाद हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बची 70 यात्रियों की जान
जयपुर से 70 यात्रियों को लेकर उड़ान भरने वाली एयर एशिया फ्लाइट की हैदराबाद हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। इंमरजेंसी लैंडिंग के पीछे ईंधन में दिक्कत बताया जा रहा है। यह विमान जयपुर से...

जयपुर से 70 यात्रियों को लेकर उड़ान भरने वाली एयर एशिया फ्लाइट की हैदराबाद हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। इंमरजेंसी लैंडिंग के पीछे ईंधन में दिक्कत बताया जा रहा है। यह विमान जयपुर से हैदराबाद जाने के लिए उड़ा था, हैदराबाद पहुंचते ही सुरक्षित लैंडिंग से पहले ही विमान में कुछ खराबी आ गई है जिसके बाद पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग कराने का फैसला किया।
फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है कि आखिर विमान में गड़बड़ी क्यों आई और उड़ान भरने से पहले जयपुर में विमान की जांच हुई थी या नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि नियमानुसार विमान के उड़ान भरने से पहले एयरपोर्ट पर उसकी फिटनेस जांच की जाती है, उसके बाद ही विमान को उड़ने की इजाजत मिलती है।
गौरतलब है कि सोमवार से ही घरेलू यात्रियों के लिए भी विमान सेवा की शुरुआत की गई है। कल लगभग 600 विमान उड़ान भरे थे। मंत्रालय ने कहा, गैर निर्धारित और निजी परिचालक स्थिर डैने वाले विमानों, हेलीकॉप्टर, छोटे विमानों का परिचालन घरेलू उड़ान के लिए 25 मई से कर सकते हैं।
An Air Asia flight from Jaipur to Hyderbad made full emergency landing at Hyderbad airport today due to fuel issues in the aircraft. Total 70 passengers on-board.
— ANI (@ANI) May 26, 2020
मंत्रालय ने इस संबंध में जारी निर्देश में कहा कि अगर यात्री चार्टर्ड हेलीकॉप्टर के लिए काउंटर से टिकट की बुकिंग करता है तो बोर्डिंग पास हेलीपैड या हेलीपोर्ट पर कम से कम संपर्क में आए बिना दिया जाना चाहिए और इस दौरान स्थानीय प्रशासन द्वारा विकसंक्रमण के सभी नियमों का अनुपालन किया जाना चाहिए।
उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि यात्री को विमान के रवाना होने से कम से कम 45 मिनट पहले हवाई अड्डे, हेलीपोर्ट या हेलीपैड पर पहुंचाना चाहिए। दिशानिर्देश में कहा गया, '' संक्रमण के सबसे अधिक जोखिम वाले लोगों जैसे बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना कर रहे लोगों को यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है। हालांकि, यह परामर्श एयर एंबुलेंस के मामले में लागू नहीं होगा।
