ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशअमृतसर ट्रेन हादसा : रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, कई ट्रेनों का रूट बदला

अमृतसर ट्रेन हादसा : रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, कई ट्रेनों का रूट बदला

अमृतसर के पास शुक्रवार को रेलवे की पटरी के पास रावण दहन के दौरान ट्रेन की चपेट में आकर कई लोगों के मारे जाने की घटना के तीन घंटे बाद भी जालंधर-अमृतसर मार्ग पर रेल सेवा पूरी तरह से बाधित रही। रेलवे के...

अमृतसर रेल हादसे के बाद विलाप करने परिजन।
1/ 2अमृतसर रेल हादसे के बाद विलाप करने परिजन।
Amritsar Rail Accident.jpg (PHOTO : PTI)
2/ 2Amritsar Rail Accident.jpg (PHOTO : PTI)
नई दिल्ली। एजेंसीSat, 20 Oct 2018 12:36 AM
ऐप पर पढ़ें

अमृतसर के पास शुक्रवार को रेलवे की पटरी के पास रावण दहन के दौरान ट्रेन की चपेट में आकर कई लोगों के मारे जाने की घटना के तीन घंटे बाद भी जालंधर-अमृतसर मार्ग पर रेल सेवा पूरी तरह से बाधित रही। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 
उन्होंने कहा कि कुछ ट्रेनों का जहां रास्ता बदला गया है वहीं कई को जालंधर के पास रोककर रखा गया है। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि चिकित्सा दल मौके पर पहुंच गए हैं। अमृतसर रवाना होने से पहले उन्होंने कहा, मैं भी दुर्घटना स्थल के लिये रवाना हो रहा हूं। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक रेलवे ट्रैक के पास मौजूद लोग पटाखों के शोर के कारण ट्रेन के आने की आवाज नहीं सुन सके।

रेलवे ने परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, ये हैं 
0183-2223171
 0183-2564485
मनावला स्टेशन : 73325, 0183-2440024
पावन केबिन अमृतसर : 72820, 1083-2402927
विजय सहोता, एसएसई - 7986897301
विजय पटेल, एसएसई - 7973657316

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें