Hindi NewsIndia NewsAmrapali Flatbuyers worrying NBCC not to invest any money in Amrapali projects
चिंताजनक : आम्रपाली के खरीदारों को फिर झटका, अधूरे प्रोजेक्ट में धन नहीं लगाएगी एनबीसीसी

चिंताजनक : आम्रपाली के खरीदारों को फिर झटका, अधूरे प्रोजेक्ट में धन नहीं लगाएगी एनबीसीसी

संक्षेप: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनबीसीसी ने शुक्रवार को कहा कि वह आम्रपाली की अटकी पड़ी परियोजनाओं को पूरा करने में अपनी तरफ से कोई धन नहीं लगाएगी। इन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 8,500 करोड़ रुपये के...

Sat, 17 Aug 2019 05:39 AMएजेंसी नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनबीसीसी ने शुक्रवार को कहा कि वह आम्रपाली की अटकी पड़ी परियोजनाओं को पूरा करने में अपनी तरफ से कोई धन नहीं लगाएगी। इन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 8,500 करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत है।

पिछले महीने उच्चतम न्यायालय ने एनबीसीसी को आठ प्रतिशत कमीशन पर आम्रपाली समूह की लंबित पड़ी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए कहा था। एनबीसीसी के कार्यकारी निदेशक (वित्त) योगेश शर्मा ने अटकी परियोजनाओं की शेष निर्माण लागत और वित्तपोषण से जुड़े निवेशक के एक सवाल के जवाब में कहा कि इसके लिए करीब 8,500 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश की जरूरत है। 

इसमें एनबीसीसी के लिए आठ प्रतिशत पीएमसी (परियोजना प्रबंधन परामर्श) मार्जिन भी शामिल है। इसके लिए उच्चतम न्यायालय ने सहमति जताते हुए आदेश दिया है। एनबीसीसी ने शेयर बाजारों के साथ निवेशकों के साथ बातचीत का पूरा ब्योरा साझा किया है।

शर्मा ने कहा, पूंजी की व्यवस्था के बारे में स्पष्ट रूप से हमारे प्रस्ताव में उल्लेख किया गया है और शीर्ष न्यायालय ने इस पर सहमति जताई है। इसमें स्पष्ट कहा गया है कि पूंजी की व्यवस्था शीर्ष न्यायालय अपने विभिन्न तंत्रों के माध्यम से करेगा, यह तंत्र आम्रपाली समूह की कंपनियों के जरिये काम कर रहा है। एनबीसीसी अपने स्तर पर परियोजना के निर्माण में एक भी पैसा निवेश नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि आम्रपाली की परियोजनाओं को पूरा करने में करीब चार से पांच साल का समय लग सकता है।  

ब्योरा साझा
* अटकी परियोजनाओं में धन नहीं लगाएगी एनबीसीसी
* इसके लिए 8,500 करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत 

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।