ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशअमित शाह का केजरीवाल सरकार पर हमला: आपके 15 लाख CCTV कैमरे कहां हैं, जनता ढूंढ रही है

अमित शाह का केजरीवाल सरकार पर हमला: आपके 15 लाख CCTV कैमरे कहां हैं, जनता ढूंढ रही है

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने में कुछ घंटे शेष हैं। इससे पहले गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी...

अमित शाह का केजरीवाल सरकार पर हमला: आपके 15 लाख CCTV कैमरे कहां हैं, जनता ढूंढ रही है
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 06 Jan 2020 03:10 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने में कुछ घंटे शेष हैं। इससे पहले गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सरकार खिलाफ हल्ला बोल दिया है। केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के बहाने अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हमला बोला और कहा कि अगर यह योजना दिल्ली में शुरू हुई तो दिल्ली की जनता भाजपा के पक्ष में वोट करेगी। 

दिल्ली साईकिल वॉक की आधारशीला के मौके पर अमित शाह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने गरीबों और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा कि मोदी जी जो आयुष्मान भारत योजना लाए हैं, केजरीवाल जी अपने राजनीतिक स्वार्थ के कारण उसका लाभ गरीब को मिलने नहीं दे रहे हैं। इसका जवाब इस चुनाव में गरीब जनता आपसे मांगने वाली है

उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल को डर है कि अगर (दिल्ली में) आयुष्मान भारत योजना शुरू हुई तो चुनाव में दिल्ली की जनता भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी। आप सरकार ने बीते पांच महीनों में विज्ञापन प्रकाशित करवाकर लोगों को झांसा देने के अलावा अपने कार्यकाल में और कुछ नहीं किया। केजरीवाल जी आपने दिल्ली में 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगवाने को कहा था जिनकों आज भी दिल्ली की जनता ढूंढ रही है कि कहां लगे हैं?। 

उन्होंने कहा कि दिल्ली में पांच साल की जगह पांच महीने की सरकार चली। पांच साल में केजरीवाल सरकार ने कुछ नहीं किया बस पांच महीने में विज्ञापन देकर दिल्ली की जनता की आंख में धूल झोंकने का काम किया। आज मैं दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों से कहता हूं कि आप चिंता मत करिए जहां झुग्गी है वहीं मकान देने का काम नरेन्द्र मोदी जी करने वाले हैं। एक पायलट प्रोजेक्ट भी शुरू हो गया है, 20 हजार झुग्गियों को मकान देने की शुरुआत हो गई 

अमित शाह ने कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी यह कह कर अल्पसंख्यकों को गुमराह कर रहे हैं कि सीएए से उनकी नागरिकता छीन जाएगी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें