ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशविवादों के बीच संजीव खन्ना और दिनेश माहेश्वरी सुप्रीम कोर्ट के जज बनाए गए

विवादों के बीच संजीव खन्ना और दिनेश माहेश्वरी सुप्रीम कोर्ट के जज बनाए गए

कानून एवं न्याय मंत्रालय के नोटिफिकेशन के अनुसार, सरकार ने कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और दिल्ली हाईकोर्ट के जज संजीव खन्ना को बुधवार को उनकी पदोन्नति कर सुप्रीम कोर्ट का जज...

Karnataka High Court Chief justice Dinesh Maheshwari (left) was recently overlooked for elevation and the Delhi High Court’s justice Sanjeev Khanna (right) is junior to many sitting Chief Justices and puisne judges of the high courts.
1/ 2Karnataka High Court Chief justice Dinesh Maheshwari (left) was recently overlooked for elevation and the Delhi High Court’s justice Sanjeev Khanna (right) is junior to many sitting Chief Justices and puisne judges of the high courts.
The Supreme Court is presently functioning with 26 judges as against the sanctioned strength of 31, leaving five clear vacancies.(Biplov Bhuyan/HT Photo)
2/ 2The Supreme Court is presently functioning with 26 judges as against the sanctioned strength of 31, leaving five clear vacancies.(Biplov Bhuyan/HT Photo)
एजेंसी,नई दिल्ली। Wed, 16 Jan 2019 08:47 PM
ऐप पर पढ़ें

कानून एवं न्याय मंत्रालय के नोटिफिकेशन के अनुसार, सरकार ने कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और दिल्ली हाईकोर्ट के जज संजीव खन्ना को बुधवार को उनकी पदोन्नति कर सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया।

यह आदेश राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मुहर के बाद जारी किया गया, जिनकी सिफारिश सुप्रीम कोर्ट के शीर्ष पांच जजों की तरफ से की गई थी। जिसके बाद कानूनी बिरादरी में इस पर सवाल खड़े किए गए। 

ये भी पढ़ें: CBI अंतरिम निदेशक राव के खिलाफ याचिका पर SC सुनवाई को तैयार

उच्चतम न्यायालय के पांच सदस्यीय कॉलिजियम ने 11 जनवरी को इन दोनों न्यायाधीशों को शीर्ष अदालत में पदोन्नत करने की सिफारिश की थी।

कोलेजियम के फैसले का हुआ विरोध

दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस कैलाश गंभीर ने हाईकोर्ट के दो जजों की पदोन्नति कर सुप्रीम कोर्ट भेजने की सिफारिश का विरोध किया। कॉलेजियम के फैसले का विरोध करते हुए उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को चिट्‌ठी भी लिखी है। जस्टिस (रिटायर्ड) गंभीर ने कहा है कि 32 सीनियर जजों की अनदेखी कर जस्टिस संजीव खन्ना और दिनेश माहेश्वरी को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त करना ऐतिहासिक भूल होगी।

गंभीर ने लिखा-  "11 जनवरी को मैंने खबर पढ़ी कि कर्नाटक हाईकोर्ट के जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना को कॉलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट जज बनाने की सिफारिश की है। पहली नजर में मुझे इस पर विश्वास नहीं हुआ, लेकिन यही सच था।' जस्टिस गंभीर ने खास तौर पर जस्टिस खन्ना के प्रमोशन पर आपत्ति जताते हुए कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट में उनसे सीनियर तीन जज और हैं। ऐसे में उन्हें सुप्रीम कोर्ट भेजना गलत परंपरा की शुरुआत होगी।

ये भी पढ़ें: वर्मा को हटाए जाने के बाद 24 जनवरी को PM पैनल चुनेगा नया CBI निदेशक

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें